अगर आप नया Smart TV खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कुछ दिन और इंतजार करना बेहतर रहेगा। बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से लिए गए एक अहम फैसले में तमाम Electronics items पर GST को कम किया गया है। 32 inch से बड़े टीवी जिन पर पहले 28% tax लगता था, उन पर अब 18% GST लगेगा। PIB पर आई जानकारी के अनुसार, सभी TVs पर अब 18% GST लागू होगा। लेकिन यह फायदा तुरंत नहीं मिलेगा। नई दरें 22 सितंबर से effective होंगी। ऐसे में आपको जानना चाहिए कि 32 inch या 43 inch किस smart TV पर ज्यादा discount मिलने की उम्मीद है।
32 inch Smart TV की बात करें तो इस साइज में Xiaomi, Samsung, LG जैसे प्रमुख brands हैं, जिनके 32 inch smart TV की कीमत ₹12,000 से ₹16,000 के बीच है। वहीं, Thomson, TCL जैसे budget brands के 32 inch TVs ₹10,000 से ₹14,000 के बीच मिलते हैं। इन TVs पर अब 18% GST लगेगा। 32 inch टीवी पर आपकी बचत खरीदे जाने वाले मॉडल की MRP पर depend करती है। अगर आप नया smart TV लेना चाहते हैं तो 22 सितंबर के बाद खरीदना बेहतर रहेगा।
32 inch से बड़े TVs, जैसे 43 inch, 55 inch, 65 inch, और 75 inch अधिक बिकते हैं। Economic Times की रिपोर्ट के अनुसार, ये TVs 8-9% तक सस्ते होंगे। 43 inch टीवी पर कम से कम ₹2,000 का discount और 75 inch मॉडल पर ₹23,000 तक की बचत संभव है।
GST cut और ऑनलाइन festival sales आने से त्योहारों के मौसम में consumers को double benefit मिलेगा। Flipkart और Amazon की sales इसी महीने शुरू हो रही हैं, जिनमें बैंक cards पर 10% तक instant discount और cashback भी मिलता है। 22 सितंबर के बाद खरीदे गए smart TVs पर अच्छा खासा discount मिलता दिख रहा है।
Air Conditioners की बात करें तो Voltas, Blue Star, LG, Daikin, Hitachi, Carrier जैसे brands के 1 ton AC की average price लगभग ₹30,000 होती है। 28% GST वाले बेस प्राइस ₹38,400 से घटकर 18% GST के बाद ₹35,400 रह जाएगी। इस हिसाब से 1 ton के AC पर आपकी लगभग ₹3,000 की बचत होगी।देखें पूरा वीडियो।
#GSTCutOnElectronics #SmartTVPriceReduction #ACPriceCut2025
#BestTimeToBuySmartTV #FlipkartBigBillionDays #AmazonFestivalSale2025 #FestivalTVDiscount #ElectronicsDiscountIndia #GSTBenefitForConsumers
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Follow Us on
https://navbharattimes.indiatimes.com... / nbtauto
/ nbttechnology
Welcome to NBT Tech on the Go, your ultimate destination for all things Tech! As an official partner of Times Internet Limited, we bring you the latest and most comprehensive coverage of the ever-evolving world of technology. From in-depth reviews of the latest gadgets to insightful analyses of industry trends, cyber innovations, we've got you covered. Stay updated with the latest tech trends and updates delivered to you on the go ensuring you're always ahead of the curve. Join us as we explore the cutting edge of innovation and give you the knowledge you need to stay ahead in the digital age!
NBT Tech on the Go में आपका स्वागत है, जहां आपको मिलेगी टेक्नोलॉजी की हर वो जानकारी जो आपको चाहिए! हम टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड के ऑफिशियल पार्टनर हैं और आपको लेकर आते हैं टेक्नोलॉजी की दुनिया के सबसे फास्ट अपडेट्स। यहां आपको मिलेंगे गैजेट्स, टेक ट्रेंड्स, टेक न्यूज के डीटेल रिव्यू, इंडस्ट्री ट्रेंड्स, और उनके बेहतरीन एनालिसिस। तो जुड़िए हमारे साथ और जानिए डिजिटल दुनिया के हर नए बदलाव के बारे में!
Информация по комментариям в разработке