रीवा- शहर को गंदा करने वालों पर होगी कार्यवाही, लगेगा आर्थिक दंड, नगर निगम आयुक्त के सख्त आदेश

Описание к видео रीवा- शहर को गंदा करने वालों पर होगी कार्यवाही, लगेगा आर्थिक दंड, नगर निगम आयुक्त के सख्त आदेश

शहर को गंदा करने वालो पर नगर निगम सख्त,,, आयुक्त ने कहा होगी कार्यवाही

शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है,,, सफाई कर्मी शहर को साफ सुथरा करने में दिन रात लगे रहते है लेकिन इसके बावजूद गैर जिम्मेदार लोग शहर की स्वच्छता में ग्रहण लगा रहें है,,, मोहल्लों में गलियों में कचरा का ढेर लगा रहता है वही दुकानदार भी अपने परिसर को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाए रखने लापरवाही करते है जिसके चलते अब नगर निगम आयुक्त ने कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है ऐसे लोग व दुकानदार जो स्वच्छता के दुश्मन बन रहें है उन पर आर्थिक दंड लगाने की कार्यवाही की जा रहीं है,,, बिछिया में संचालित शराब दुकान सहित अन्य स्थानों पर 60 हजार से ज्यादा की चलानी कार्यवाही की गई साथ ही दुकानदारों को समझाइश दी जा रहीं है की वो अपने परिसर को साफ रखे व शहर के स्वच्छ बनाएं रखने में सहयोग करे साथ ही शहर की जनता से अपील की है की घर घर पहुंच कचरा कलेक्शन करने वाले वाहन के आने के टाईम को नोट करे और समय पर न आने पर उसकी जानकारी दे।
#rewanews #newsupdate #satnanews #sidhinews #breakingnews #newslive #mpnews #hindinews #newsheadlines #newstoday #rewa #rewasidhitunnel #whitetiger #collector #nagarnigam #civilline @eveningtigernews @eveningtiger @rewaeveningtiger
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Комментарии

Информация по комментариям в разработке