एनएच 104 योगिया चौक से नेपाल सीमा लगने वाली हिन्द केसरे जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया

Описание к видео एनएच 104 योगिया चौक से नेपाल सीमा लगने वाली हिन्द केसरे जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया

मधुबनी जिले के लदनिया प्रखंड योगिया चौक के पास
सीओ निशीथ नन्दन के अनुसार करीब 25 परिवार ने सड़क अतिक्रमण कर स्थायी व अस्थायी निर्माण कर लिया था।
बताते चलें कि एसडीओ जयनगर बेबी कुमारी ने अपने ज्ञापांक 66 /गो. दिनांक 18 फरवरी 022 को आदेश जारी किया कि परिवादी रामप्रसाद सिंह योगिया गांव के पद्मा पंचायत से सम्बंधित लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अधीन संचालित वाद में राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन एवं अंचल अमीन के मापी प्रतिवेदन के आलोक में थाना नम्बर 120 सीएस 1293 सड़क की अतिक्रमित भूमि से अस्थायी, स्थायी संरचना हटाने का आदेश दिया था।

हिन्द केसरे जमीन से करीब 25 परिवार के अतिक्रमण हटाने में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीओ निशीथ नन्दन, लदनियां थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह , सीआई अवधेश कुमार, अंचल अमीन विनय कुमार के अलावा पर्याप्त सशस्त्र पुलिस बल थे।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке