Sainik School | Uttar Pradesh में कितने सैनिक स्कूल हैं? | Gorakhpur | Education to youth

Описание к видео Sainik School | Uttar Pradesh में कितने सैनिक स्कूल हैं? | Gorakhpur | Education to youth

#SainikSchool #UttarPradesh #Gorakhpur

प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने वादों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से जुट गए हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अपने दो दिन के दौरे में गोरखपुर पहुंचे जहाँ पर उन्होनें निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का निरिक्षण किया और निर्देश दिया कि हर हाल में मार्च 2023 तक निर्माण कार्य पूरा हो जाए।
गोरखपुर का ये सैनिक स्कूल खाद कारखाना परिसर में आवंटित 50 एकड़ की जमीन पर बन रहा है, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 जुलाई 2021 को किया था। ‘युवाओं को शिक्षा, देश की रक्षा’ के लक्ष्य से बनाये जा रहे इस शैक्षिक परियोजना में क्लास 6 से 12 तक के बच्चों को रहने की व्यवस्था के साथ शिक्षा प्रदान की जाएगी।
ऐसे में आज की हमारी ये वीडियो पूरी तरह से उन दर्शकों के लिए है जो सैनिक स्कूल के बारे में जानना चाहते हैं या उसमें दाखिला लेना चाहते हैं तो आइये अब बिना किसी देरी के वीडियो शुरू करते हैं

सबसे पहले आज आपको बताते हैं की ये सैनिक स्कूल आखिर क्या होते हैं और ये क्यों खोले जाते हैं भारत में सैनिक स्कूल भारतीय रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसायटी के द्वारा चलाये जाते हैं। सैनिक स्कूल में छात्रों को एनडीए के जरिये भारतीय सेना में अफसर बनने के हिसाब से तैयार किया जाता है। भारतीय सेना की ज़रूरतों के हिसाब से ही यहाँ दाखिला पाने वाले बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है, उसी हिसाब से पढ़ाया जाता है।
या फिर अगर आम भाषा में कहें तो यह एक तरह का बोर्डिंग स्‍कूल है, जहां कैंपसों में रहकर ही बच्‍चों को पढ़ाई करनी होती है।
सभी सैनिक स्‍कूल्‍स सीबीएसई द्वारा मान्‍यताप्राप्‍त होते हैं। इन स्‍कूलों में सिर्फ इंग्लिश माध्‍यम से ही बच्‍चों को पढ़ाया जाता है। आमतौर पर सैनिक स्‍कूल पढ़ाई के साथ-साथ अपने अनुशासन के लिए भी जाने जाते हैं।
यहां पढ़ाई कर रहे छात्रों को एक अनुशासित जीवनशैली अपनाते हुए पढ़ाई करनी होती है, जहां इन्‍हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की प्रैक्टिस, निशानेबाजी, घुड़सवारी समेत तमाम तरह की फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है। इन स्‍कूलों में पढ़ाई करने वाले प्रत्‍येक छात्र के नाम के आगे कैडेट शब्‍द इस्‍तेमाल होता है, जिनका यूनिफार्म भी देखने में बिल्‍कुल फौजी जैसा ही दिखता है। इस तरह के स्‍कूलों में छात्रों को नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए-पुणे), इंडियन नेवल एकेडमी (एनए-एझिमाला) समेत दूसरे तमाम ट्रेनिंग एकेडमीज को ध्‍यान में रखकर आफिसर पदों के लिए तैयार किया जाता है, उन्‍हें आर्म्‍ड फोर्सेज की ट्रेनिंग दी जाती है।
बता दें कि देश में सबसे पहला सैनिक स्कूल 1960 के दशक में खोला गया था। ये सैनिक स्कूल लखनऊ में खुला था जो राज्य सरकार के अधीन है।
बात करें की हमारे उत्तर प्रदेश में कुल सैनिक स्कूलों की तो पूरे प्रदेश में अबतक कुल चार सैनिक स्कूल हैं जिनमें से

पहला Sainik School Mainpuri में
दूसरा Jhansi में
तीसरा Amethi में
और चौथा Lucknow में स्थित हैं
वहीँ पूरे भारत देश में अबतक कुल 33 सैनिक स्कूल चलाये जा रहे हैं और कुछ अभी प्रस्तावित हैं इनमें 276 एकड़ में बना सैनिक स्कूल कुंजपुरा कर्नल हरयाणा अब तक के सबसे बड़े सैनिक स्कूल के रूप में जाना जाता है।

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर इन स्कूलों में दाखिला कैसे लिया जाए तो बता दें की
देशभर के सैनिक स्‍कूलों में दाखिले आल इंडिया सैनिक स्‍कूल एंट्रेंस एग्‍जाम (एआइएसएसईई) के माध्‍यम से होते हैं। यह एंट्रेंस एग्जाम हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आयोजित करवाती है। इसी एग्जाम के माध्‍यम से देशभर के सभी सैनिक स्‍कूलों के छठी और नौवीं क्लासों में एडमिशन दिया जाता है। सैनिक स्‍कूल के छठी क्लास में एडमिशन लेने के लिए स्‍टूडेंट की उम्र 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए, वहीं नौवीं क्लास में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। इन सैनिक स्‍कूलों में एडमिशन स्टूडेंट्स की परीक्षा में परफार्मेंस और मेडिकल फिटनेस के बेसिस पर दिए जाते हैं।
आल इंडिया सैनिक स्‍कूल्‍स एंट्रेंस एग्‍जाम के लिए आमतौर पर अक्‍टूबर से नवंबर माह के दौरान ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है और इसका एग्जाम जनवरी में कराया जाता है।

अब आप में से कुछ के मन में ये सवाल भी उठ सकता है कि क्या सैनिक स्कूल से पढ़ना फ्री होता है?
तो आपको बता दें की जी नहीं सैनिक स्कूल हर साल standards, infrastructure facilities, curricular, co-curricular activities और quality के हिसाब से फीस लेते हैं। अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग सैनिक स्कूलों की फीस में थोड़ा-बहुत अंतर देखने को मिल सकता है, लेकिन आमतौर पर सभी सैनिक स्कूलों की फीस लगभग एक समान ही रहता है।
========================================================
✅TOP TRENDING PLAYLIST

✅UP THIS HOUR
   • UP This Hour  

✅UP बोलै
   • UP बोलै  

✅UP THIS WEEK
   • UP This Week  

✅JANIYE APNE ZILE KO
   • Janiye Apne Zile Ko  

अगर आपको हमारी खबरें अच्छी लग रही हैं तो कृपया हमें फीडबैक जरूर दें। साथ ही हमारे पेज को लाइक, शेयर और सब्स्क्राइब करना ना भूले।

➡️YouTube: https://bit.ly/batenupkiYT
➡️Facebook: https://bit.ly/BatenupkiFB
➡️Instagram: https://bit.ly/BatenUPKiInstagrampage
➡️Twitter: https://bit.ly/batenupkiTW
➡️Baten UP Ki Website: https://batenupki.com/
=====================धन्यवाद========================

Комментарии

Информация по комментариям в разработке