मनसा देवी दर्शन यात्रा हरिद्वार || किस रास्ते से जाएं ? ||
ये हरिद्वार विडियों सीरिज की अगली विडियों है।
जिसमें हम मनसा देवी मन्दिर के दर्शन कर रहे हैं।
मनसा देवी मंदिर हर की पौड़ी से लगभग 3 किलोमीटर है और यात्रा गऊघाट से शुरु होती है।
मनसा देवी :-
मनसा देवी हरिद्वार में स्थित तीन शक्ति पीठों में से एक है।
ये मंदिर हरिद्वार की पहाड़ी पर स्थित है।
इसलिए वहाँ जाने के लिए पैदल चलना होता है।
मंदिर तक पहुँचने के तीन रास्ते हैं,
एक है थोड़ी चढ़ाई वाला करीब 3 किलोमीटर का सड़क मार्ग,
दूसरा है करीब 187 सीढ़ियों वाला रास्ता
और तीसरा है रोपवे का जिसको हरिद्वार में उड़नखटोला कहते हैं।
सीढ़ियों वाला रास्ता थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इसमें करीब 1.5 किलोमीटर
लगातार खड़ी सीढि़यों पर चढ़ना होता है। जिसमें थकान हो सकती है।
लेकिन जय माता दी बोलकर सीढ़ियों या रास्ते पर चलते जाइए,
आपकी यात्रा आसान हो जाएगी।
"मनसा" का अर्थ है "इच्छा"। माना जाता है कि जो इंसान यहाँ सच्चे मन, श्रद्धा और भक्तिभाव
से माता मनसा के दर्शन करके कुछ माँगता है तो माता उसकी इच्छा पूरा करती हैं।
-------
हरिद्वार, भारत के 7 सबसे पवित्र स्थानों में से एक है।
ये भारत के उत्तराखंड राज्य में बस एक शहर है, जिसे तीर्थ स्थल भी कहते हैं।
हरिद्वार दो शब्दों से मिलकर बना है "हरि" और "द्वार"।
मतलब वह स्थान जहाँ भगवान आते हों या निवास करते हों, वह स्थान है 'हरिद्वार'।
गंगा पहाड़ों के बीच गोमुख से बहकर आती हुई हरिद्वार के मैदानी क्षेत्र में प्रथम प्रवेश करती है।
तभी तो हरिद्वार को 'गंगाद्वार' भी कहा जाता है।
महाभारत के समय भी इसको 'गंगाद्वार' ही कहा जाता था।
हर की पौड़ी :-
मान्यतानुसार, समुद्र मंथन के समय अमृत की कुछ बूँदें हरिद्वार में गिरी थीं।
जिसको 'हर की पौड़ी' पर ब्रहमकुण्ड माना जाता है।
'हरी' मतलब भगवान विष्णु, 'पौड़ी' मतलब चरण या पैर।
यानि के ऐसा स्थान जहाँ भगवान विष्णु आएं थे।
ये हरिद्वार का सबसे पावन गंगा घाट है।
चण्डी देवी :-
चण्डी देवी का मंदिर उत्तर भारत के सबसे पुराने मंदिरों की श्रेणी में से आता है।
ये भारत के 52 शक्तिपीठों में से एक है और हरिद्वार के तीन सिद्धपीठों में से भी एक है।
चण्डी देवी मंदिर शिवालिक पर्वतों की एक चोटी नील पर्वत पर बना है।
करीब 3 किलोमीटर के सड़क मार्ग या रोपवे से भी मंदिर तक जा सकते हैं।
रोपवे मतलब उड़नखटोले का सफर बहुत ही शानदार और एडवेंचर भरा है।
चण्डी घाट :-
हरिद्वार में गंगास्नान करने के लिए हर की पौड़ी बहुत फेमस, अच्छा और पवित्र स्थान है।
लेकिन वहाँ पर भीड़भाड़ होने के कारण स्नान करने में थोड़ी बहुत दिक्कत हो सकती है।
इसलिए अगर आपको भीड़ से बचकर आराम और शांत स्थान पर स्नान करना है
तो चण्डी घाट आपके लिए बिल्कुल सही जगहा है।
ये घाट 'नमामि गंगे' के अंतर्गत वर्ष 2021 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले को मद्देनजर
रखते हुए बनाया गया है।
यहाँ पर ज्यादा भीड़ नहीं मिलती जिससे आप आराम से नहा सकते हैं और
यहाँ पर बैठकर इसकी खुबसूरती को देख सकते हैं।
------------------
हरिद्वार और इसके आसपास भी कईं मंदिर एवं स्थान है जिनको देखा जा सकता है जैसे :-
गऊ घाट, विष्णु घाट, भीम गोडा, पावन धाम, सप्तऋषि आश्रम, प्राचीन महाकाली मंदिर,
प्राचीन सतयुगी गौरी शंकर मन्दिर, दक्षेश्वर महादेव, कनखल, श्री पारदेश्वर महादेव मंदिर,
श्री दरिद्रभंजन महादेव मंदिर, प्राचीन सिद्धपीठ श्री तिलभाण्डेश्वर महादेव मंदिर,
प्राचीन गंगा मंदिर, गीता मंदिर, ब्रहमेश्वर महादेव मन्दिर, नीलेश्वर महादेव मन्दिर,
माया देवी मंदिर, तीर्थ पुरोहित, दुखभंजन महादेव मंदिर, कुशाव्रत घाट,
हनुमान मंदिर, भारत माता मंदिर, राजाजी नेशनल पार्क, स्फटिकमणि शिवलिंग मंदिर,
भूमा निकेतन, स्फटिक द्वादस ज्योतिलिंग मंदिर, लाल माता मंदिर,
इंडिया टैम्पल, वैष्णों देवी मंदिर,आनंदमयी आश्रम, गायत्री तीर्थ शांतिकुंज,
श्री बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर, प्राचीन गौरी कुंड, मां संतोषी माता मन्दिर व आश्रम,
पतंजलि योगपीठ, नीलधारा बर्ड सेंचुअरी, बड़ा बाजार, स्वामी विवेकानन्द पार्क,
पशुपतिनाथ महादेव मंदिर, शिवानन्द धाम आदि।
----------
*हरिद्वार की कंपलीट जानकारी प्लेलिस्ट:-
• हरिद्वार की कंपलीट जानकारी
*रात्रि में हरिद्वार गंगा जी | Haridwar Ganga Ji At Night |
• रात्रि में हरिद्वार गंगा जी | Haridwar Gan...
*Best Route To Visit Chandi Devi Temple || चण्डी देवी दर्शन हरिद्वार ||
• Best Route To Visit Chandi Devi Temple || ...
*भीड़ से बचकर यहाँ करें हरिद्वार में स्नान || The Most Beautiful Ghat Of Ganga ||
• भीड़ से बचकर यहाँ करें हरिद्वार में स्नान ...
*हरिद्वार में यहाँ गिरी थी अमृत की बूँदें ||
• हरिद्वार में यहाँ गिरी थी अमृत की बूँदें ||
---------------
#Haridwar
#MansaDevi
#ToChalein
----- 1 Photo Credit ---
Page URL: https://commons.wikimedia.org/wiki/Fi...
File URL: https://upload.wikimedia.org/wikipedi...
Attribution: Ssriram mt [CC BY-SA 4.0 (https://creativecommons.org/licenses/...)]
----------
We Do Not Own Copyright to The Background Music.
Full Rights Go To Respective Companies And/or Artists/Publishers.
We Do Not Wish to Make Any Commercial Use of This.
“Copyright Disclaimer under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for ‘Fair Use’ for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship and research. Fair use is a use permitted by Copyright statue that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.”
Информация по комментариям в разработке