Raspriya : Phanishwarnath Renu | रसप्रिया : फणीश्वरनाथ रेणु | 'रसप्रिया' कहानी-पाठ

Описание к видео Raspriya : Phanishwarnath Renu | रसप्रिया : फणीश्वरनाथ रेणु | 'रसप्रिया' कहानी-पाठ

धूल में पड़े कीमती पत्थर को देख कर जौहरी की आँखों में एक नई झलक झिलमिला गई - अपरूप-रूप!

चरवाहा मोहना छौंड़ा को देखते ही पँचकौड़ी मिरदंगिया की मुँह से निकल पड़ा - अपरुप-रुप!

...खेतों, मैदानों, बाग-बगीचों और गाय-बैलों के बीच चरवाहा मोहना की सुंदरता!

मिरदंगिया की क्षीण-ज्योति आँखें सजल हो गईं।

मोहना ने मुस्करा कर पूछा, 'तुम्हारी उँगली तो रसपिरिया बजाते टेढ़ी हो गई है, है न?'

'ऐ!' - बूढ़े मिरदंगिया ने चौंकते हुए कहा, 'रसपिरिया? ...हाँ ...नहीं। तुमने कैसे ...तुमने कहाँ सुना बे...?'

'बेटा' कहते-कहते रुक गया। ...परमानपुर में उस बार एक ब्राह्मण के लड़के को उसने प्यार से 'बेटा' कह दिया था। सारे गाँव के लड़कों ने उसे घेर कर मारपीट की तैयारी की थी - 'बहरदार होकर ब्राह्मण के बच्चे को बेटा कहेगा? मारो साले बुड्ढे को घेर कर! ...मृदंग फोड़ दो।'

मिरदंगिया ने हँस कर कहा था, 'अच्छा, इस बार माफ कर दो सरकार! अब से आप लोगों को बाप ही कहूँगा!'

बच्चे खुश हो गये थे। एक दो-ढाई साल के नंगे बालक की ठुड्‌डी पकड़ कर वह बोला था, 'क्यों, ठीक है न बाप जी?'

बच्चे ठठा कर हँस पड़े थे।

लेकिन, इस घटना के बाद फिर कभी उसने किसी बच्चे को बेटा कहने की हिम्मत नहीं की थी। मोहना को देख कर बार-बार बेटा कहने की इच्छा होती है।...
------------------------------------------------------------
कालजयी कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी 'रसप्रिया' का पाठ.
प्रस्तुति: राकेश

#Earthen_Lamps
#raspriya
#use_earplugs

Also Check
1. buddha quotes in english:-
   • Видео  

2. buddha quotes in hindi:-
   • बुद्ध के अनमोल विचार जो आपके जीवन में...  

3. Hand Picked Shayari in Hindi:-
   • Best Ever Bewafai shayari  

4. Death and Isolation Shayari:-
   • Best Hindi Shayari | Corona Virus शाय...  

5. Labour Day Poetry:-
   • मज़दूर दिवस पर सबसे अच्छी कविता | Majd...  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке