आठवे महीने में डिलीवरी | 8 month delivery is safe in hindi | Dr Supriya Puranik

Описание к видео आठवे महीने में डिलीवरी | 8 month delivery is safe in hindi | Dr Supriya Puranik

आठवे महीने में डिलीवर हुआ बेबी सही नहीं रहेगा और शायद बेबी जिन्दा भी नहीं रहेगा, आपको आठवे महीने में सफर नहीं करना है ऐसे कही सारे myths आज इस वीडियो में Dr Supriya Puranik विस्तार में जानकारी देंगे।

आठवे महीने में डिलीवरी केलिए हम बहोत घबरा जाते है क्यूंकि सारे घरके बुज़ुर्गोंके के मन में वही दर रहता है। जब हमारी डिलीवरी full term रहती है तो हम बोलते है की प्रेगनेंसी के पूरे दिन हो गए। जब हमारे 37 weeks complete हो जाते है यानि की साढ़े आठ महीने पुरे हो जाते है तब हम बोलते है की हमारे दिन पूरे हो गए। वैसे देखा जाये तो पुरे प्रेगनेंसी का समय 40 हफ्ते होते है तो फिर भी 37 हफ्ते हो गए तो भी हम full term कहते है।

जब 8 और half महीने में या 37 weeks के पहले डिलीवरी होती है तो वो premature baby होता है। जब बेबी premature रहता है तब पहला प्रॉब्लम ये रहता है की बेबी को सांस लेने में दिक्कत हो जाती है क्यूंकि बेबी के फेफड़े सही तरहसे फुले नहीं रहते है इसीलिए सांस लेके बेबी को oxygen मिलना ये थोडासा मुश्किल हो जाता है। जैसे बेबी मातुरे हो जाता है तो बेबी के फेफड़े फूल जाते है और ये फेफड़े फूलने केलिए lungs में surfactant नाम का एक substance तैयार होता है और ये surfactant बेबी के फेफड़े फूलने में मदद करता है। तभी माँ को steroids के injections देने लगते है जिससे surfactant तैयार होता है और बेबी के फेफड़े फूलने में मदद होती है। और डिलीवरी के बाद बेबी को ventilator पे चढ़ाना पड़ता है जिससे बेबी को सांस लेने में आसानी होती है और तभी हमे बेबी को सर्फेक्टेंट नाम का इंजेक्शन देना पड़ता है।

जब समय से पहले डिलीवरी होती है तो बेबी की त्वचा बहोत ही कोमल रहती है और बेबी के स्किन के अंदर जो फैट रहता है वि भी कम रहता है। और इसीलिए बेबी को body temperature कम करना थोड़ा मुश्किल होता है इसीलिए बेबी को incubator में रखना पड़ता है।

जब समय से पहले डिलीवरी होती है तो बेबी की पाचन संस्था भी मजबूद नहीं रहती। जो कभी कभी बेबी केलिए जानलेवा हो सकता है।

कभी कभी हार्ट के problem होने की भी सम्भावना होती है जिसको हम PDA कहते है। बेबी के ब्रेन में भी हेमराज होने की संभावना होती है।

अधिक जानकारी केलिए पूरा वीडियो देखे।


Check out our other videos -
1. ब्रेस्ट मिल्क कैसे बढ़ाये? :    • ब्रेस्ट मिल्क कैसे बढ़ाये? | Foods to...  
2.डिलीवरी के बाद क्या खाना चाहिए? :    • डिलीवरी के बाद क्या खाना चाहिए? | Die...  
3.नए पापा के लिए ५ महत्वपूर्ण सुझाव :    • नए पापा के लिए ५ महत्वपूर्ण सुझाव | W...  
4.Delivery Ke Kitne Din Baad Sambandh Banana Chahiye :    • Sex After Pregnancy | Delivery Ke Kit...  
5.काश ये १०बाते डिलीवरी से पहले पता होती :    • काश ये १०बाते डिलीवरी से पहले पता होत...  

--------------------------

Visit our website: https://www.drsupriyapuranikivf.com/ 👈
We will try to answer all your questions.

Join Telegram Group Links
1. Infertility Support Group: https://t.me/joinchat/muUc_ROyERhlOGQ9 👈
2. Postpartum care: https://t.me/joinchat/iX00B6JC4zAxODY1 👈
3. Pregnancy Support Group: https://t.me/joinchat/4FEc6raBtNNhNWI9 👈


Through this channel, Dr Supriya Puranik, we are bringing a lot of information related to female health, IVF, Infertility for you. So to stay updated, subscribe to our channel, like and share. Thank you!

#8monthsdelivery #deliverytips #drsupriyapuranik #mothercare

Комментарии

Информация по комментариям в разработке