जब महात्मा आनंद स्वामी ने परमपूज्य गुरुदेव के चरण पकड़ लिए - ऑनलाइन ज्ञानरथ

Описание к видео जब महात्मा आनंद स्वामी ने परमपूज्य गुरुदेव के चरण पकड़ लिए - ऑनलाइन ज्ञानरथ

शांतिकुंज वीडियो द्वारा प्रकाशित और ऑनलाइन ज्ञानरथ द्वारा शेयर की जा रही इस पांच मिंट की वीडियो में आपको गुरुदेव की शक्ति का अनुभव करने का एक और स्वर्ण अवसर मिल रहा है। आदरणीय महेंद्र भाई साहिब ,व्यवस्थापक युगतीर्थ शांतिकुंज के शब्दों में महात्मा जी ने उस समय परमपूज्य गुरुदेव के चरण पकड़ लिए जब उन्हें गुरुदेव की शक्ति पर विश्वास हो गया। गायत्री माता के सामने 100 रुपए का नोट चढ़ाते हुए गुरुदेव ने कहा -रूक जाओ, मुझे कैमरा वाले को बुला लेने दो ताकि वह भी देख ले कि मूर्ति पूजा का विरोध करने वाले आर्यसमाजी कैसे मूर्ति पूजा कर रहे हैं। 92 वर्ष का अतिसफल जीवन व्यतीत करने वाले महात्मा आनंद स्वामी सरस्वती एक उच्च व्यक्तित्व के मनुष्य थे, गायत्री उपासक थे । उनके बारे में जितना कहा जाये कम है। ऑनलाइन ज्ञानरथ के कर्मठ ,समर्पित सहकर्मी इस महान शक्ति के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। आने वाले लेखों में महात्मा जी के जीवन पर प्रकाश डालने का प्रयास किया जायेगा। आइये हम सब इक्क्ठे होकर गुरुवर की शक्ति का विश्वभर में प्रचार-प्रसार करते हुए इस वीडियो को अधिक से अधिक परिजनों में शेयर करें। जय गुरुदेव
_________________________________
https://life2health.org/
  / arun.trikha.58  
https://www.mixcloud.com/arun-trikha/
  / onlinegyanrath  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке