Recruitment Consultancy Business | How to Start an HR Consultancy/Recruitment Agency? | Corpbiz

Описание к видео Recruitment Consultancy Business | How to Start an HR Consultancy/Recruitment Agency? | Corpbiz

इसका सीधा सा मतलब है की किसी व्यक्ति या एजेंसी द्वारा उसकी जरूरत के अनुसार योग्य उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए भेजे जाते हैं..तो अगर ऐसे में उअका इंटरव्यू सफल हो जाता है तो उस व्यक्ति या एजेंसी की कमाई होती है जिसने उस उम्मीदवार को इंटरव्यू कड़े लिए भेजा था .....आप चाहे तो इसमें से किसी भी एक #ConsultancyBusiness की शुरुआत कर अधिक कमाई कर सकते हैं। कंसल्टेंसी का व्यापार एक ऐसा व्यापार होता है जो कम निवेश से भी आपको अधिक मुनाफा दिला सकता है। इस बिजनेस की शुरुआत के लिए आपको अधिक लोगों की जरूरत नहीं होगी। आप अकेले भी इस बिजनेस को सही रूप से चला सकते हैं। यदि आप इस बिजनेस की शुरुआत बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं तो शुरुआती दिनों में आप तीन से चार व्यक्तियों को अपने बिजनेस से जोड़ सकते हैं।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ लायसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी ..क्यूंकि ये एक b2b बिज़नेस है तो इसके लिए कुछ स्टेप्स है जिसे कर के आप इस बिज़नेस को इस्टार्ट कर सकते हैं....तो सबसे पहले हम इसके लिए एक अछि लोकेशन देखेंगे,.

Choose location
#RecruitmentConsultancy का व्यवसाय ईमेल या फोन के जरिये किया जाने वाला काम है लेकिन अगर आप इस ऑफिस की शुरुआत यदि आप इंडस्ट्रियल एरिया या किसी प्रसिद्ध मार्केट में करेंगे तो आपको अधिक मुनाफा होगा। आप इस तरह के बिजनेस की शुरुआत शहर की अच्छी लोकेशन पर करते हैं तो आपको क्लाइंट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

कंसल्टेंसी बिजनेस के लिए जरूरी सामान

• कंप्यूटर
• टेलीफोन
• कुर्सी
• टेबल
• सोफे
• प्रिंटर
• एयर कंडीशनर आवश्यकता के अनुसार

Communicate with People
कंसल्टेंसी बिजनेस कर रहे उद्यमी को अधिक से अधिक लोगों से जुड़े रहना जरूरी है। इसके लिए आप फोन कॉलिंग, ईमेल, लिंक्डइन इत्यादि के जरिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस व्यवसाय में क्लाइंट का मिलना कोई मुश्किल काम नहीं है, आप जितनी अच्छी सलाह दे सकते हैं आपके पास उतने ही क्लाइंट आना पसंद करेंगे। इतना ही नहीं बल्कि जैसे-जैसे आपका व्यवसाय पुराना होता जाता है, वैसे ही आपके पास अधिक से अधिक ग्राहक आने लगेंगे।

Promotion
आप कई तरीकों से अपने कंसल्टेंसी बिजनेस का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं। जैसा कि, हम सभी जानते हैं आजकल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं और छोटी से छोटी चीजों के बारे में जानने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप अपने बिजनेस की सही मार्केटिंग के लिए अपनी एक वेबसाइट तैयार करें और उस पर अपने बिजनेस से जुड़ी हुई सारी जानकारियां शेयर करें। इसके अलावा आप गूगल मैप पर अपना पता डालें ताकि आसानी से क्लाइंट आप तक पहुंच पाए। बिजनेस की मार्केटिंग के लिए आप फेसबुक, व्हाट्सएप इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग न्यूज़पेपर, टीवी और रेडियो के जरिए भी करवा सकते हैं।

रिक्रूटमेंट कंसल्टेंसी को रजिस्टर करवाएं

रिक्रूटमेंट कंसल्टेंसी बिज़नेस करने वाले इंटरप्रेन्योर को अपने ग्राहकों के साथ एक अग्ग्रिमेंट कॉन्ट्रैक्ट साइन किये हुए होते है और जिन उम्मीदवारों को नौकरी चाहिए होती है वो किसी व्यक्ति से किसी रजिस्टर एजेंसी पर ज्यादा भरोसा करते है .......

लाइसेंस

यदि आप छोटे स्तर पर बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आपको किसी भी तरह के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा आपको अपने कंसल्टेंसी बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कराना होगा साथ ही आपको इसके जीएसटी रजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता हो सकती है।

Phone:- 9121230280
Email:- [email protected]

Want to know more about #Corpbiz​?

Subscribe to our Corpbiz channel to get the latest updates, tips, and help. https://bit.ly/3w7AFJ5

Website: https://corpbiz.io​
Facebook:   / corpbizhq​  
Twitter:   / corpbizhq​  
Instagram:   / corpbizhq  
LinkedIn:   / corpbizhq  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке