महाशिवरात्रि व्रत कथा | MahaShivratri Vrat Katha | शिवरात्रि व्रत कथा | शिवरात्रि की कहानी
नमस्कार दोस्तों, आज 11 मार्च 2021 महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मैं आप सभी के समक्ष महाशिवरात्रि व्रत की कथा प्रस्तुत कर रही हूं।आइए शुरू करते हैं:- महाशिवरात्रि की कथा, शिवरात्रि व्रत कथा महाशिवरात्रि की कथा, शिवरात्रि व्रत कथा , महाशिवरात्रि की कहानी, शिवरात्रि की कहानी, शिवरात्रि की कथा, महाशिवरात्रि, शिवरात्रि,
एक बार ऋषियों ने व्यास शिष्य सूतजी से पूछा— हे महामुनी ! भगवान शिव को संतुष्ट करने वाला तथा उत्तम फल प्रदान करने वाला व्रत कौन सा है? जिसकेअनुष्ठान से भक्तजनों को भोग और मोक्ष की प्राप्ति हो सके, कृपा करके विस्तार से बताएं।’ सूत जी ने कहा—महर्षियो! आपका प्रश्न उचित है, एक समय यही बात ब्रह्मा, विष्णु तथा पार्वती जी ने भगवान् शिव से पूछी थी। इसके उत्तर में भगवान् शिव बोले—मेरे बहुत-से व्रत हैं, जो भोग और मोक्ष प्रदान करने वाले हैं। उनमें मुख्य दस व्रत हैं, जिन्हें जाबाल श्रुति के विद्वान् ‘दश शैवव्रत’ कहते हैं। इन सभी मैं शिवरात्रिका व्रत ही सबसे अधिक बलवान् है। इसलिये भोग और मोक्ष रूपी फल की इच्छा रखने वाले लोगों को मुख्यतः उसी का पालन करना चाहिये।यह व्रत सबके लिये धर्म का उत्तम साधन है। निष्काम अथवा सकाम भाव रखने वाले सभी मनुष्यों, वर्णों, आश्रमों, स्त्रियों, बालकों, दासों, दासियों तथा देवता आदि सभी के लिये यह श्रेष्ठ व्रत हितकारक बताया गया है। शिवरात्रि करोड़ों हत्याओं के पाप का नाश करनेवाली है।
ऋषियोंने पूछा—सूतजी! पूर्वकाल में किसने इस उत्तम शिवरात्रि-व्रतका पालन किया था और इस व्रत का पालन करके कैसा फल प्राप्त किया था? सूत जी ने कहा—ऋषियो! तुम सब सुनो! मैं इस विषयमें एक निषाद का प्राचीन इतिहास सुनाता हूँ, जो सब पापोंका नाश करनेवाला है।
Hello friends, today on 11 March 2021, on the auspicious occasion of Mahashivratri, I am presenting the story of Mahashivratri fast to all of you.
Once the sages asked Vyasa's disciple Sutaji - O Mahamuni! Which is the fast that satisfies Lord Shiva and gives the best fruit? By whose dedication the devotees can get enjoyment and salvation, please tell me in detail. Your question is appropriate, at one time Brahma, Vishnu and Parvati ji had asked Lord Shiva. In response to this, Lord Shiva said - I have many fasts, which are to offer enjoyment and salvation. Chief among them are ten fasts, which are called 'Das Shaiv vrata' by the scholar of Jabal Shruti. Of all these, Shivratri ka fast is the most powerful. Therefore, people who desire the fruits of enjoyment and salvation should mainly follow the same. This fast is the best means of religion for all. This fast is said to be beneficial for all human beings, varnas, ashrams, women, boys, slaves, slaves and gods etc., who have a low or low spirit Shivratri is about to destroy the sin of crores of murders.
The sages asked — Sutji! Who had followed this great Shivratri fast in the past and what was the result of observing this fast? Sut Ji said - Rishis! You all listen! In this subject, I narrate the ancient history of a Nishad who is the destroyer of all sins.
#MahashivratriVratKatha #महाशिवरात्रिव्रतकथा #शिवरात्रिव्रतकथा #mahashivratri2021
Информация по комментариям в разработке