nav manorath द्वितीय पीठ प्रभु श्री विट्ठल नाथ जी मंदिर में अलौकिक नाव मनोरथ

Описание к видео nav manorath द्वितीय पीठ प्रभु श्री विट्ठल नाथ जी मंदिर में अलौकिक नाव मनोरथ

द्वितीय पीठ प्रभु श्री विट्ठल नाथ जी मंदिर में अलौकिक नाव मनोरथ संपन्न ग्रीष्म काल में प्रभु के सुखार्थ पुष्टिमार्ग मंदिरों में नाव मनोरथ का आयोजन किया जाता है जिसमें यमुना जी के भाव से जल भर कर प्रभु को नौका विहार कराया जाता है श्री विट्ठल नाथ जी मंदिर में रतन चौक में बहुत ही सुंदर यमुना जी स्वरूप कुंड बनाकर जल भरा गया एवं कास्ट की नाव को सुंदर फूलों से सजाया गया उसमें गोप गोपीकाएं वाद्य यंत्र वाली एवं नृत्य करती हुई विराजमान की गई संपूर्ण चौक एवं परिसर को पुष्प लता एवं कडली खंभ से सजाया गया श्री कल्याण राय जी महाराज श्री ने एवं श्री हरि राय जी बाबा साहब ने आरती उतारी नाथद्वारा एवं बाहर से आए हुए सभी वैष्णव जनों ने खूब आनंद लाभ प्राप्त किया

Комментарии

Информация по комментариям в разработке