पलायन की मार झेल रहा ग्राम भेलडूंग

Описание к видео पलायन की मार झेल रहा ग्राम भेलडूंग

उत्तराखंड में पलायन की समस्या दिनों-दिन विकराल रूप धारण कर रही है। जिससे साल दर साल गांव के गांव वीरान हो रहे हैं। बात जब भी पहाड़ के पानी और जवानी की होती है, तो बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। उसी दावों में पलायन की मार झेल रहा ग्राम "भेलडूंग। पूरे युमकेश्वर के इस गांव में है मात्र एक लड़की। इस गांव में लडको की संख्या शून्य हैं। हमारी टीम ने गांव के लोगों से इस विषय पर बात की तो गावों के लोगों का कहना है कि पहाड़ से पलायन के लिए जंगली जानवरों का आतंक, स्वास्थ और शिक्षा की कोई व्यवस्था न होना गांवों में युवाओं के लिए कोई रोजगार नहीं होना पलायन के मुख्य कारण हैं । हालांकि पलायन पूरे देश की नहीं विश्व की समस्या है,लेकिन तमाम दावों के बावजूद उत्तराखंड पलायन से मुक्ति नहीं पा रहा।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке