मुंग का भविष्य 2020 | मुंग में बम्पर तेजी आयेगी | जबरदस्त उछाल

Описание к видео मुंग का भविष्य 2020 | मुंग में बम्पर तेजी आयेगी | जबरदस्त उछाल

दलहन कीमतों में आंशिक तेजी का दौर, 4000 से 6500 रु प्रति क्विंटल रहे मूंग के मंडी में भाव


दलहन कीमतों में तेजी जारी हैं. राजस्थान में दलहन की फसल खराबे के चलते मांग और आपूर्ति में अंतर बढ़ रहा है.

जयपुर: दलहन कीमतों में तेजी जारी हैं. राजस्थान में दलहन की फसल खराबे के चलते मांग और आपूर्ति में अंतर बढ़ रहा है. जयपुर में गुणवत्ता के लिहाज से अच्छे मूंग की आवक मंडियों में कम है. आज जयपुर और केकड़ी मंडी में मूंग 4100-6600 रुपए प्रति क्विंटल बोला गया.मंडी खुलने पर भाव स्थिर रहे, लेकिन दोपहर तक स्थानीय मिलों से मांग निकलने पर 50 रुपए प्रति क्विंटल का सुधार रहा.



उड़द 100 रुपए प्रति क्विंटल के सुधार के साथ 5800-6600 रुपए रही. मौठ की मांग सीमित रही, कीमतों में 50 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल रहा. जयपुर मंडी में मौठ 4000-6400 रुपए प्रति क्विंटल रहा. दागी, मोटा दाना, छोटा दाना की मंडी पहुंच दर्ज की गई.

राजस्थान की प्रमुख मंडियों में दलहन 15 हजार बोरी आवक रही. दलहन की फसल में पीला रोग लगने से उपज पर असर है. दाल मिलों से प्रतिदिन सात हजार बोरी की मांग निकल रही है. ऐेसे में कीमतों में आंशिक बढ़त का दौर बना रह सकता है.

Комментарии

Информация по комментариям в разработке