2024 शीतला अष्टमी का व्रत कब है बसोरा कब है बसोड़ा कब है shitlashtami basora kab hai

Описание к видео 2024 शीतला अष्टमी का व्रत कब है बसोरा कब है बसोड़ा कब है shitlashtami basora kab hai

2024 शीतला अष्टमी का व्रत कब है बसोरा कब है बसोडा कब है जानिए संपूर्ण जानकारी और इसके पीछे की पौराणिक कथा बंधुओ बसोरा का तात्पर्य है बासी भोजन से इस दिन उत्तर भारतीय विशेष परंपराओं के अनुसार माताएं अपने बच्चों की स्वास्थ्य कामना के लिए मां शीतला की विशेष पूजा अर्चना एवं व्रत करती हैं जिस जगह होलिका दहन होता है ठीक उसी जगह जाकर के मां शीतला का पूजन माताएं करती है एक दिन पूर्व बने पकवानों का भोग प्रसाद मां शीतला को अर्पण करती हैं इस दिन मानता है कि घरों में चूल्हे भी नहीं जलाए जाते इस दिन लोग बासे भोजन का ही प्रसाद ग्रहण करते हैं इस दिन गुड और गन्ने के रस से बनी हुई खीर गुड से बने हुए गुलगुले पूरी भीगी हुई चने की दाल और गुड़ का विशेष भोग लगता है इस व्रत को करने से बच्चों को चेचक नहीं निकलते हैं और यदि निकलते भी हैं तो मां शीतला इन्हें शीतलता प्रदान करती हैं इसलिए यह व्रत माताएं अपने बच्चों की कामना के लिए करती है इसके पीछे एक दिलचस्प पुरानी कथा आती है एक गांव में माता ने बड़े श्रद्धा भाव से व्रत रखा और खूब अच्छे-अच्छे ताजे पकवान व्यंजनों को बनाकर के माताओं और गांव वालों ने मां शीतला को भोग लगाया जिससे गर्म व्यंजन होने के कारण मां शीतला का मुख जल गया और मां रुष्ट हो गई गांव वालों को श्राप दे दिया पूरा गांव जलकर राख हो गया उसमें एक घास फूस की मढैया कुटिया बच गई जिसमें एक बुजुर्ग माता रहती थी जब गांव वालों ने उनसे जाकर के पूछा कि आपकी कुटिया कैसे बच गई तो बुजुर्ग माता ने बतलाया कि आज मैंने कुछ ताजा पकवान नहीं बनाया बासी भोजन से ही माता को भोग लगाया जिससे मां शीतला प्रसन्न हो गई तभी से यह प्रचलन हो गया और मां को वासी भोग यानी कि एक दिन पूर्व बना हुआ प्रसाद अर्पण मां शीतला को किया जाता है अब जानेंगे किस दिन यह व्रत पड़ रहा है 2 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को यह व्रत पड़ रहा है चैत शुक्ल पक्ष अष्टमी को शीतला अष्टमी का व्रत रखा जाता है यह होली के ठीक 8 दिन बाद यह व्रत होता है तो यह रही आपके बीच जानकारी यदि अच्छी लगी हो तो शेयर अवश्य करें कमेंट करें आगे फिर एक और नई जानकारी लेकर आऊंगा तब तक के लिए आप सबसे सादर जय सियाराम राधे राधे

Комментарии

Информация по комментариям в разработке