BIG : Shri Ram Mandir Ayodhya Nirman Latest Update | श्री राम मंदिर निर्माण अयोध्या | Indian SRJ

Описание к видео BIG : Shri Ram Mandir Ayodhya Nirman Latest Update | श्री राम मंदिर निर्माण अयोध्या | Indian SRJ

BIG : Shri Ram Mandir Ayodhya Nirman Latest Update | श्री राम मंदिर निर्माण अयोध्या | Indian SRJ

Hello friends,
Welcome to Indian SRJ family.

In the series of providing important information about the development work being done at religious places, today we are going to give you new and important information about the construction of Shri Ram temple. We will know how much the construction of the temple has been completed. We will see the current status of the temple construction work. And we will also tell you special information about the construction of the main peak of Ram temple.

नमस्कार मित्रों,
Indian SRJ परिवार में आप सभी का स्वागत है।

धार्मिक स्थलों पर हो रहे विकास कार्यों की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के क्रम में आज हम आपको श्री राम मंदिर के निर्माण के नवीन व महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। जानेंगे कि कितना हुआ तक मंदिर का निर्माण पूर्ण। देखेंगे मंदिर निर्माण कार्यों की वर्तमान परिस्थिति। तथा बताएंगे राम मंदिर के मुख्य शिखर निर्माण की विशेष जानकारी भी।

भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में उनके जन्मस्थान पर लगभग 5 शताब्दियों के पश्चात ऐसा पल आने वाला है, जिसका साक्षी संपूर्ण विश्व बनेगा।

सबसे पहले बात करते हैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य की तो आपको हम बता दें कि मंदिर के मुख्य शिखर निर्माण की पहली लेयर बनकर तैयार हो गई है। इसमें 29 लेयर में शिखर का निर्माण किया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने विजय दशमी की पूर्व संध्या पर राम मंदिर के शिखर निर्माण की तस्वीर जारी की।

अधिक जानकारी हेतु बता दें कि इस शिखर निर्माण का कार्य नवरात्र के प्रथम दिन से आरंभ हुआ था। तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपत राय ने पहली शिला का पूजन किया। तत्पश्चात पूरे लेयर में तराशी गई शिलाओं को उनके निर्धारित स्थान पर रखकर सेट किया गया।

बता दें कि राम मंदिर नींव की ही प्रकार से शिखर निर्माण भी वन बाई वन लेयर में किया जा रहा है। और इसमें 29 लेयर में भव्य शिखर बनेगा। 29 पॉइंट की लेयर के पश्चात अंतिम बिंदु का स्पर्श होगा। शिखर की घुमावदार परिधि/व्यास नीचे से ऊपर बढ़ते क्रम में घटती जाएगी।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अनुसार 161 फिट ऊंचा शिखर बनेगा। इसमें 45 फिट ऊंचा और पांच टन वजन का ध्वज स्तंभ भी स्थापित किया जाएगा। इस पर राम मंदिर की पताका इसके ऊपर छह फीट की कहें तो धर्म ध्वजा फहराई जाएगी। ऐसे में शिखर की कुल ऊंचाई करीब 211 फीट हो जाएगी। शिखर निर्माण के बारे में राम मंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा ने बताया की निर्माण में स्थापत्य कला का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। और यह शिखर मार्च 2025 से पहले बनकर तैयार हो जाएगा।

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बीते 3 अक्टूबर को निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा- मंदिर में होने वाले समस्त निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं। जो समय सीमा तय की गई है, उस पर काम पूरा होगा।

नृपेंद्र मिश्रा के अनुसार नागर शैली में बन रहे मंदिर का शिखर भी उसी शैली का होगा। शिखर की डिजाइन आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा ने तैयार की है। डिजाइन को ट्रस्ट ने पहले ही फाइनल कर दिया है। खास बात यह है कि यह पहला राम मंदिर है, जिसका शिखर अष्टकोणीय है। शिखर निर्माण में 120 दिन लगेंगे। शिखर का निर्माण गुजरात व राजस्थान के 300 कुशल कारीगर कर रहे हैं।

इसके अतिरिक्त आपको हम बता दें कि 22 सितंबर को अयोध्या पहुंचे शंकराचार्य ने रामलला के दर्शन नहीं किए। उन्होंने कहा- हमने प्रण लिया है कि जब तक राम मंदिर निर्माण पूरा नहीं हो जाता, तब तक वे दर्शन नहीं करेंगे। मंदिर के पूर्ण निर्माण के पश्चात राष्ट्रमाता (गाय) के दूध से भरा कटोरा लेकर रामलला के दर्शन करने जाएंगे।

Other Related Videos:-
1. Ayodhya Ram ki Paidi Redevelopment :    • Ram Ki Paidi Redevelopment Update wit...  
2. Ayodhya 84 kosi Parikrama Marg :    • Ayodhya 84 Kosi Parikrama Marg Update...  
3. Ayodhya New Railway Station :    • India's Most Advanced Railway Station...  
4. Badrinath Redevelopment :    • Exclusive Badrinath Dham Redevelopmen...  
5. Kedarnath Dham Redevelopment :    • PM Modi की कल्पना हो रही साकार | Keda...  
6. Ramghat Halt Station :    • अयोध्या को मिली चोरी छिपे नई सौगात | ...  

Varanasi Mega Constructions (Smart City Projects):    • Varanasi Mega Constructions (Smart Ci...  

*********************************************
IF YOU WANT YOU CAN HELP ME FINANCIALLY TO BOOST MY EFFICIENCY:
UPI:- IndianSRJ@ikwik
*********************************************
और यदि बिना पैसे के ही सहायता करना चाहें तो वीडियो को लाइक, कमेंट और शेयर अवश्य करें।

Reach Out to us:
YouTube :    / indiansrjyehbanarashai  
FaceBook :   / indiansrj  
Instagram :
Twitter : https://appopener.com/tw/q40murrly

हमारे अन्य सोशल मीडिया के लिंक्स चैनल के डिस्क्रिप्शन में उपलब्ध हैं।

विचार:- जीवन में सदैव आशावादी रहें।
क्योंकि आशा ही जीवन है, और निराशा मृत्यु।।

[ THANKS FOR WATCHING THIS VIDEO ]

Indian SRJ

Tags:-
#RamMandir
#ayodhya
#RamTemple
#राममंदिर
#अयोध्या
#राममन्दिरनिर्माण
#RamMandirLatestUpdate
#RamMandirConstruction
#AyodhyaRammandir
#RamMandirConstructionStatus
#AyodhyaRamTemple
#राम_मंदिर_निर्माण
#IndianSRJ
#NEWSSRJ
#RamMandirInauguration #RamMandirConstructionNewUpdate

Комментарии

Информация по комментариям в разработке