संसद में गरजे बेनीवाल, नितिन गडकरी ने ऐसे दिया जवाब

Описание к видео संसद में गरजे बेनीवाल, नितिन गडकरी ने ऐसे दिया जवाब

संसद में गरजे बेनीवाल, नितिन गडकरी ने ऐसे दिया जवाब #hanumanbaniwal #latestnews #indianpolitician

आज लोक सभा के प्रश्नकाल में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे में व्याप्त तकनीकी खामियों से जुड़ा सवाल सूचीबद्ध था जिसका जवाब केंद्रीय सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री nitin gadkari जी ने दिया, प्रधानमंत्री जी ने देश की आधारभूत संरचना का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए जिस दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन 12 फ़रवरी 2023 में किया, मंत्री जी ने जिसे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होने की बात कही और जिसके निर्माण में 1 लाख करोड़ रुपए व्यय का बजट रखा गया उस एक्सप्रेसवे के घटिया निर्माण की सच्चाई चंद महीनो में उजागर हो गई,राजस्थान से गुजर रहे इस एक्सप्रेसवे पर अब तक 150 से अधिक मौते दुर्घटनाओं में हो गई और 50 मौते केवल दौसा जिले में हुई, हाल ही में कोटा जिले मे इस एक्स्प्रेवे पर निर्माणाधीन टनल में हादसा हो गया
ऐसे में यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है ,किसानों की बेशकीमती सिंचित जमीन आपने इस प्रोजेक्ट में कम दामों पर अवाप्त की मगर एक्सप्रेसवे की सार्थकता सही मायनों में अभी सफल नहीं हो पा रही है ,मैंने मुख्यत: दो सवाल मंत्री जी से किए -
1- SMA परत की गुणवता में कुछ कमियां देखी गई. उसके आगे के बिंदु में मंत्री जी ने बताया की अंतिम जाँच रिपोर्ट के आधार पर ठेकेदारों, पर्यवेक्षण सलाहकारो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएअंतिम जाँच रिपोर्ट कितने दिनों में आएगी और आप उन दोषी व्यक्तियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करोगे जो एक लाख करोड़ के प्रोजेक्ट में गंभीर लापरवाही के लिए जिम्मेदार है ? क्योंकि NHAI के अधिकारियो को केवल कारण बताओ नोटिश देकर पीछा छोड़ देने से इसमें सुधार संभव नहीं है,

2- इस एक्स्प्रेवे के दौसा -सोहना खंड के निर्माण में डामर व अन्य मेटेरियल से पहले अर्थ कॉम्पेक्शन बहुत जरुरी था जो सही से नहीं किया गया और टेक्नीकल एक्सपर्ट के मुताबिक मिटटी की 6 इंच की प्रत्येक परत पर रोलर से प्रॉपर कुटाई नहीं की ऐसे में सड़क कई जगह ऊँची -नीची है, एन्डुलेशन रख दिए , ऐसे में इस तकनिकी खामी में कब तक व्यापक सुधार कर लिया जायेगा ? क्योंकी पूर्व में भी हमने आपको लिखित में कई बार सडको की खराब गुणवत्ता से जुडी शिकायते दी लेकिन आज तक प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई |
बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय है

#hanumanbeniwalrlp #indianpolitician #latestnews #kanikabeniwal #hanumanbeniwal #news #congresspolitician #election2024 #hindinews #nitingadkari #bjp #parliament #parliamentelection2024 #parliamentsession #nitingadkarilatestspeech #nitingadkariinterview #nitingadkarispeech #nitingadkarinews #bjpnews #ombirla

Комментарии

Информация по комментариям в разработке