नमस्कार, भारतॲग्री यूट्यूब चैनल में आपका स्वागत है।
खेती-बाड़ी समस्याओ का निदान पाने के लिए भारतॲग्री ऍप पर कृषि डॉक्टरों से चैट करें।
भारतॲग्री ऍप डाउनलोड करें - https://bharatagriapp.onelink.me/ydvW...
"कपास की बुवाई की सम्पूर्ण विधि -
बुवाई का समय - कपास की बुवाई का उपयुक्त समय अलग - अलग क्षेत्रों में भिन्न होता है। इस फसल की बुवाई अप्रैल और मई के महीने में अवश्य ही कर लेनी चाहिये ।
मिट्टी का चुनाव- कपास की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी और काली मिट्टी को सबसे उपयुक्त माना जाता है। इस तरह की मिट्टी में कपास की पैदावार ज्यादा होती है। लेकिन आज कई तरह की संकर किस्में बाज़ार में आ चुकी हैं। जिस कारण आज कपास को पहाड़ी और रेतीली जगहों पर भी आसानी से उगाया जा रहा है। इसके लिए जमीन का पी.एच. मान 5.5 से 6 तक होना चाहिए। कपास की खेती को पानी की कम जरूरत होती है। इस कारण इसकी फसल अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में की जानी चाहिए।
सही किस्म का चुनाव - रोगरोधी किस्मो का चुनाव करना चाहिए।
जल्दी तैयार होने वाली किस्मे - राशि निओ,अंकुर ३०२८,जय,अजित १११।
मध्यम समय में पकने वाली किस्मे -राशि ६५९ ,कावेरी जद्दू ,अजित १५५ ,मोनसैंटो - पारस ब्रह्मा।
देर से पकने वाली किस्मे -कावेरी का जैकपोट,अंकुर ३२४४ ,अजित १०४ ,महिको - चैतन्या।
बीज की सही मात्रा - कपास 2 पैकेट प्रति एकड़ बोया जाता है,एक पैकेट 450 ग्राम का होता है जिसमे नॉन बीटी बीज - 120 ग्राम होता है।
बीज की प्रक्रिया -
रासायनिक विधि - कार्बेन्डाजिम ५०% WP(बाविस्टिन)२.५ ग्राम/किलो ग्राम बीज +इमिडाक्लोप्रिड १७.८ SL(बायर कॉन्फीडोर )१ मिली/किलो ग्राम बीज को उपचारित करना चाहिए।
बुवाई की उन्नत विधि - देसी कपास की बिजाई के लिए सीड ड्रिल का प्रयोग करें जब कि हाइब्रिड और बी टी कपास के लिए डिबलिंग ढंग का प्रयोग करें।
और शूरवाती उर्वरक प्रबंधन - कपास की बुवाई के एक दिन पहले बेसल डोज़ में Neem cake 40 kg + MOP 40 kg + SSP 110 kg + Urea 50 kg + Sulphur - 12 kg + Mg sulphate 5 kg / acre के हिसाब से मिटटी में डलवाते है।
Tags
cotton farming in Punjab, cotton cultivation, cotton farming in Maharashtra
BharatAgri,Hindi,Agriculture,Kheti,कपास की वैज्ञानिक खेती कैसे करें,कपास की खेती,Kapas ki kheti,Kapas ki kheti kaise kare,Kapas ki top variety,Narma ki top variety,कपास की उन्नत किस्मे,कपास की बेहतरीन किस्मे,खरीफ में कपास की खेती कब करें,cotton farming in india,cotton farming,cotton ki kheti kaise karen,राशि निओ,अंकुर ३०२८,जय,अजित १११,cotton farming in Punjab,cotton cultivation,cotton farming in Maharashtra,baris me cotton ki kheti kaise karen
#cotton_farming
#cotton
#BharatAgri_Hindi
Информация по комментариям в разработке