I Love Traffic Rules | A short film
A short movie by Traffic Police Indore.
Present by : Traffice Police Indore
Directed By : Arjun Nayak
Cast : Payal Panchal, Arpit Dwivedi, Hindu Singh (Acp), Ranjeet Singh (Singham)
Shyam Pandey (Indori Govinda), Sumant Singh Kachhawa, Dr. Jitendra Singh Tomar,
Usha Panchal, Tilak dwivedi, Sanskar dwivedi, Neeraj Mankar, Parmeet Verma,
Pawan solanki, Manas Jain
Cinematography : DC Dharmendra Chouhan, Ritik Pawar, Arun Verma
Written By : Arjun Nayak Ayush Sharama
Associate Director : Parmeet Verma
Production Head : Navin Panchal
Production Manager : Nishtha mourya
Executive Producer : pawan solanki
Line Producer : Rakesh Meena
Editor : Yogendra Yadav, Ritik Pawar
Music Director : Ayush Triwedi
Drone : Ankur Bagwale
Make up by : Payal Sohle
Special Thanks : DCP Arvind Tiwari, Rajendra Dhanotiya (Utsav Restaurant Indore), Subedar Amit Yadav, Bharat Kelva.
Crew : Aflaak Khan, Ayush Sirsat, Deepak Choudhry, Gaurav Bharti, Kabeer Patel, Muskan Keshari, Yuvraj Baghel, Bablu bhai, Priyanshu.
● इंदौर पुलिस, शार्ट फ़िल्म के माध्यम से भी करेगी, आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक।
● इन्दौर पुलिस कमिश्नर ने, सड़क सुरक्षा जागरूकता शार्ट फ़िल्म "आई लव ट्रैफिक रूल्स" को जनहित में जारी कर, सभी से की यातायात नियमों को पालन करने की अपील।
● फ़िल्म द्वारा नियमो का महत्व समझाने, दुर्घटना में परिवार को टूटने से बचाने की दी सीख।
● स्कूल/कॉलेज, संस्थानों, सोशल मीडिया पर जागरूकता हेतु दिखाई जाएगी।
इंदौर शहर में सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा निरंतर अभिनव पहल व नवाचार कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज दिनांक 25 फरवरी 2025 को पुलिस आयुक्त, नगरीय इन्दौर श्री सन्तोष कुमार सिंह के द्वारा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ( कानून व्यवस्था) श्री अमित सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध व मुख्यालय) श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अरविंद तिवारी व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा जागरूकता शॉर्ट फिल्म "आई लव ट्रैफिक रूल्स" को रिलीज किया गया।
उक्त शार्ट फ़िल्म को जारी करते हुए पुलिस कमिश्नर इंदौर ने सभी नागरिकों से स्वयं व दूसरों की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों के पालन करने की अपील करते हुए बताया कि,इस फिल्म के माध्यम से आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया है।
फिल्म में दिखाया गया है कि एक बहन द्वारा भाई को हेलमेट पहनने का सुझाव देने के बाद भी भाई द्वारा हेलमेट पहनने से मना करना, पिता द्वारा शराब पीकर वाहन चलाना और फिर नियमो की अनदेखी कर अपनी जान गवां दी। तीन सवारी, नाबालिग द्वारा वाहन तेज गति से चलाकर एक्सीडेंट होने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा पिता को समझाइश दी गयी की बच्चों को संस्कारो के साथ सड़क सुरक्षा की भी शिक्षा दे उन्हें वाहन न देवे। रेड लाइट उल्लंघन करने पर यातायात सिपाही द्वारा वाहन चालक को सड़क सुरक्षा का महत्व बताया गया आदि कई पहलुओ को इस लघु फ़िल्म में दिखाया गया है।
उक्त फिल्म को स्कूल, कॉलेज, संस्थानों, प्रिंट/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से आमजनमानस तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुचाया जाएगा।
पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर ने सड़क सुरक्षा जागरूकता लघु फिल्म के माध्यम से जागरूकता संदेश देने के लिए यातायात प्रबंधन पुलिस टीम व कलाकारों की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन हेतु उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उक्त फ़िल्म के निर्माण में यातायात के सहायक पुलिस आयुक्त श्री हिन्दू सिंह मुवेल के नेतृत्व में यातायात एजुकेशन विंग के प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह, आरक्षक सुमंत सिंह कछावा एवं फिल्म प्रोडक्शन व आर्टिस्ट की टीम से पायल पांचाल, अर्जुन नायक, रितिक पंवार, निष्ठा मौर्य, श्याम पांडे, जितेंद्र सिंह तोमर, उषा पांचाल, तिलक द्विवेदी, पवन सोलंकी, राकेश मीणा, अर्जुन वर्मा, योगेंद्र सिंह यादव, आयुष द्विवेदी, परमीत वर्मा, पायल सोहेल, आयुष सिरशाट, अंकुर बागवाले की विशेष भूमिका रही।
#ilovetrafficrules #shortsfilm #indorepolice #payalpanchal
Информация по комментариям в разработке