कानपुर के अनोखे मंदिर में आज होती है 'रावण पूजा', सिर्फ विजय दशमी को खुलता है पट

Описание к видео कानपुर के अनोखे मंदिर में आज होती है 'रावण पूजा', सिर्फ विजय दशमी को खुलता है पट

आज जहां देशभर में रावण को जलाया जा रहा है. वहीं कानपुर के एक अनोखे मंदिर में रावण की पूजा की जा रही है. इस मंदिर की खास बात ये है कि इस मंदिर का पट साल भर में सिर्फ विजय दशमी के दिन ही खुलता है. बता दें कि आज देशभर में दशहरा या विजयादशमी मनाया जाएगा. इस दिन का हिन्‍दुओं में खासा महत्व है. विजयादश्मी की त्योहार असत्‍य पर सत्‍य की जीत का प्रतीक है. नवरात्रि के नौ दिनों के बाद 10वें दिन नौ शक्तियों के विजय के उत्‍सव के रूप में विजयादशमी मनाई जाती है.

Комментарии

Информация по комментариям в разработке