जानिए IVF प्रक्रिया का खर्चा । मेडिसिन cost । कितना होता है । Dr Shruti Singh | INDIRA IVF

Описание к видео जानिए IVF प्रक्रिया का खर्चा । मेडिसिन cost । कितना होता है । Dr Shruti Singh | INDIRA IVF

अधिक जानकारी के लिए कॉल करें 07665008031
इन्दिरा आई.वी.एफ

INFERTILITY, MALE, FEMALE, SPERM, EGG,LAB, EMBRYO, CENTER, IVF, COST

आई वी एफ को लेकर लोगो में एक गलत धारणा है की यह महँगी तकनीक है जबकि ऐसा नही है | टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया शुरुआती दौर में काफी महंगी थी | जैसे जैसे तकनीक में नए विकास होते गए, इसकी कीमत भी काफी कम होती गयी | मुख्य रूप से आईवीइफ (टेस्ट ट्यूब बेबी) के खर्च को 2 भागो में विभाजित किया जाता है पहला भाग – डॉक्टर फीस 25,000 रूपए डॉक्टर फीस में कंसल्टेशन (परामर्श), आईवीएफ प्रक्रिया से पूर्व दंपति की जांचे, एम्ब्र्योलोजिस्ट एवं गाइनकॉलोजिस्ट, अल्ट्रासाउंड, ऑपरेशन थिएटर, एम्ब्र्योलोजी लैब, वार्ड इत्यादि चार्जेज सम्मिलित होते है | दूसरा भाग – मेडिसिन एवं इंजेक्शन का खर्च आई वी एफ प्रक्रिया में महिला को 10-12 दिन तक इंजेक्शन लगते है जिससे अंडो का विकास हो सके | इसके बाद इन अंडो को मामूली शल्य प्रक्रिया द्वारा महिला के शरीर से निकाल कर पति के शुक्राणुओं से लेब में निषेचन कर भ्रूण तैयार किया जाता है जिसे बाद में महिला के गर्भाशय में प्रत्यारोपित कर दिया जाता है जिससे गर्भधारण हो सके | मुख्य रूप से 3 तरह के इंजेक्शन आईवीएफ में उपयोग किये जाते है जिनका खर्चा कुछ इस प्रकार है यूरिनरी, हाइली प्यूरीफाइड, रीकॉम्बीनेंट | इन इंजेक्शन का खर्चा करीब 70 से 90 हज़ार होता है | रीकॉम्बीनेंट इंजेक्शन शरीर की जीन संरचना के अनुसार तैयार किये जाते है और इनमे बिल्कुल अशुद्धि नहीं होती है | इनका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है और तैयार अंडो की संख्या और गुणवत्ता भी उत्तम होती है | कुल मिलाकर देखा जाए तो एक सामान्य आईवीएफ प्रक्रिया में लगभग 1.25 लाख रुपये तक का खर्च आता है| कहा जा सकता है आईवीएफ आम दम्पतियों के बजट में है |

अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट ब्लॉग पर भी इस लिंक पर जानकारी प्राप्त कर सकते है |
https://bit.ly/2IA11cz

इन्दिरा आई.वी.एफ. एवं टेस्ट ट्यूब बेबी
कॉल करें 07665008031
अपनी पुरानी रिपोर्ट्स whats app करें 07665008031
पुरानी रिपोर्ट्स e-mail करें - [email protected]

Комментарии

Информация по комментариям в разработке