सहरसा -मधेपुरा रेल इंजन फैक्ट्री में बनकर तैयार देश का दूसरा हाईस्पीड एसी इलेक्ट्रिक इंजन परीक्...

Описание к видео सहरसा -मधेपुरा रेल इंजन फैक्ट्री में बनकर तैयार देश का दूसरा हाईस्पीड एसी इलेक्ट्रिक इंजन परीक्...

मधेपुरा रेल इंजन कारखाना में तैयार दूसरा हाईस्पीड एसी इलेक्ट्रिक इंजन यह इंजन शनिवार कारखाने से बाहर निकला। कारखाने से निकले इस इंजन को यूपी के सहारनपुर डिपो के लिए ले जाया गया। देश के सबसे शक्तिशाली 12 हजार हॉर्स पावर क्षमता वाला यह इंजन  आरडीएसओ लखनऊ के विशेषज्ञ टेस्टिंग और ट्रायल करेंगे। डिप्टी चीफ इंजीनियर अनुराग कुमार ने कहा कि टेस्टिंग और ट्रायल के बाद आरडीएसओ लखनऊ के विशेषज्ञों की स्वीकृति मिलने पर ही दूसरे इंजन को भारतीय रेल की पटरी पर नियमित रूप से चलाया जाएगा। बता दें कि 100 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 12 हजार हॉर्स पावर क्षमता वाले इंजन को फ्रांस की अलस्ट्रॉम कंपनी के सहयोग से बनाया जा रहा है।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке