घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू परिवारों को पट्टा वितरण कार्यक्रम, CM Bhajanlal का संबोधन | Jaipur News

Описание к видео घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू परिवारों को पट्टा वितरण कार्यक्रम, CM Bhajanlal का संबोधन | Jaipur News

#FirstIndiaNews #BhajanlalSharma #RajasthanGovernment #RajasthanPolitics #RajasthanNews #BJP #Congress

About this Video:
जयपुर: घुमंतू, अर्द्ध घुमंतू एवं विमुक्त श्रेणी के भूखण्डहीन व्यक्तियों को पट्टा वितरण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन, कहा-'जो लोग ट्वीट करके सवाल उठाते हैं सलाह देते हैं, 'वो इतनी ही सलाह अपनी सरकार के समय में काम में ले लेते, 'हमने जो वादे किए, वो पूरे कर रहे हैं, 'युवाओं को रोजगार की बात हो तो हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं, 'RPSCको बोला जल्द से जल्द भर्तियां पूरी करवाओ, 'चाहे कुछ भी करना हो करो, अगर छुट्टी करनी पड़ेगी तो करेंगे, 'लेकिन जल्द से जल्द भर्ती परीक्षा आयोजित करवाओ, साथ ही कांग्रेस नेताओं पर भी साधा निशाना, रजस्थान के विकास और उन्नति के लिए जरूरी है, 'अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को लाभ मिले, 'जब अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को लाभ मिलेगा, 'तभी राजस्थान तरक्की करेगा, 'अभी घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु एवं विमुक्त परिवार को पट्टे मिले हैं, 'जल्द ही आवास भी मिलेगा, स्वच्छता आदमी के जीवन में स्वस्थता देती है, 'महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता अभियान चलाया, 'गहराई से चिंतन करने का काम किया है, 'महात्मा गांधी हमेशा स्वच्छता को सबसे महत्वपूर्ण माना करते थे, 'वही प्रेरणा लेकर आज नरेंद्र मोदी ने सफाई अभियान आरंभ किया है, 'आज हम कह सकते हैं देश में स्थिति पूरी तरह से बदल गई है, 'स्वच्छता रहेगी तो व्यक्ति स्वस्थ रहेगा, 'तो अच्छे आइडिया दिमाग में आएंगे, 'हमारा देश आगे तरक्की करेगा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सेवा पखवाड़ा है, 'पखवाड़े के माध्यम से आपने देखा होगा, 'इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, 'हमने प्रदेश के आठ हजार युवाओ को नियुक्ति पत्र देकर प्रारंभ किया था, 'इस अवसर पर 21000 परिवारों को पट्टा वितरण का काम 2 अक्टूबर तक किया गया' | 02 October 2024

First India | First India tv | फर्स्ट इंडिया लाइव

First India News Social Media:

Follow us:
YouTube:    / firstindiatv  
Facebook:   / 1stindianews  
Website: https://firstindianews.com
Twitter:   / 1stindianews  
Instagram:   / firstindianews  

First India LIVE TV
https://firstindianews.com/liveTv

Комментарии

Информация по комментариям в разработке