Soft drink Business | Start Soft Drink Manufacturing Business | Documents | Registration | Corpbiz

Описание к видео Soft drink Business | Start Soft Drink Manufacturing Business | Documents | Registration | Corpbiz

क्या हुआ आप भी यही सोच रहे है! हेना इतनी गर्मी में अगर एक Soft Drink मिल जाये तो समझो सोने पे सुहागा हो जाये। में तो सोच रही हु की अपना खुद का #softdrink Business ही स्टार्ट करलु। लेकिन सिर्फ में ही क्यों इस #business को कोई भी आम आदमी आसानी से शुरू कर सकता है वो भी काफी कम निवेश के साथ तो बस अब इंतज़ार किस बात का है इस वीडियो को बिना स्किप किये एन्ड तक देखिये और इस Business से जुडी सभी जानकारी जान लीजिये।
दोस्तों इस Business को शुरु करने के लिए आपको बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है लेकिन सभी सामन आपके निवेश पर निर्भर करता है की आप अपने व्यवसाय को किस लेवल पर शुरू करना चाहते है और कितना आपका बजट है क्योकि ये बिज़नेस छोटी मशीन से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है।

Raw Materials
राॅ मटेरियल के रूप में आपको पानी, गैस, फ्लेवर, शुगर, पेपर आदि की आवश्यकता होगी. शुरू में डीलर इन चीजों की कीट साथ में देते है. गैस के रूप में Co2 यानी कार्बनडाई आक्साइड गैस का इस्तेमाल किया जाता है. मार्केट में यह सब चीजें आसानी से मिल जाती है. इसलिए डीलर से अधिक मात्रा में खरीदने की आवश्यकता नहीं है।

Machines
अब बात आती है मशीनों की अगर आप इस व्यवसाय को large scale पर शुरू कर रहे है तो आप fully automatic machines ले सकते है इन मशीनों की help से आप soft drinks बनाने से लेकर बॉटल फिलिंग, पैकिंग तक का सारा काम आसानी से कर सकते है।

Profit
चलिए अब जानते है की इस business में कितना profit है यदि आप दिनभर में 500 गिलास soft drinks बेच लेते हैं तो आपको 2500 रूपए से 5000 रूप्ए की कमाई होगी. आप चाहे तो मेट्रो cities में इसे 10 से 15 रूपए में आसानी से बेच सकते है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सही लोकेशन का चुनाव करें. जहां से आप रोजाना हजारों गिलास साफ्ट ड्रिंक बेंच सकते हैं. इसके लिए भीड़भाड़ इलाके जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेन मार्केट, हाईवे आदि स्थान चुन सकते है |

Document for Soft Drink Business
दोस्तों कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है और इस business में भी आपको कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स और लाइसेंस लेने होंगे जैसे ;

• ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
• Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
• Bank Account With Passbook
• Photograph Email ID , Phone Number ,
• Other business related Documents

अब बात आती है लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कर वाना काफी जरुरी होता है और इस बिज़नेस में भी आपको कुछ जरुरी लाइसेंस लेने होंगे और कंपनी को रजिस्टर भी कर वाना होगा जिसके लिए आप सबसे पहले

GST Registration करवाना होगा उसके बाद, udyam registration, फिर आपको FSSAI License लेना होगा और आखिर में आपको state pollution control board से NOC लेनी होगी ये सभी लाइसेंस घर बेधे बनवाने के लिए आप corpbiz की टीम के साथ contact कर सकते है।

साथ ही अगर आपको वीडियो पसंद आई हो तो वीडियो को like share जरूर करे और अगर आप हमारे चैनल पर नए आये है तो चैनल को subscribe और bell icon को press करे धन्यवाद्...

Phone:- 7838392800
Email:- [email protected]

Want to know more about #Corpbiz​?

Subscribe to our Corpbiz channel to get the latest updates, tips, and help. https://bit.ly/3w7AFJ5

Website: https://corpbiz.io​
Facebook:   / corpbizhq​  
Twitter:   / corpbizhq​  
Instagram:   / corpbizhq  
LinkedIn:   / corpbizhq  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке