गिर नेशनल पार्क एशियाई शेरों का शाही साम्राज्य।—Hindi Information

Описание к видео गिर नेशनल पार्क एशियाई शेरों का शाही साम्राज्य।—Hindi Information

अफ्रीका को छोड़कर गुजरात का Gir Forest National Park ही दुनिया में ऐसी जगह है जहां आपको लॉयंस को खुले में घूमते हुए देख सकते हैं। यह स्थान पर्यटकों के बीच एक बड़ा आकर्षण का केन्द्र है। रणथम्भौर या कार्बेट नैशनल पार्क में आपको बाघ देखने में भले ही परेशानी हो लेकिन यहां लॉयन देखने में कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि गिर जाने से पहले सभी बुकिंग एडवांस में कराकर रखें ताकि वहां पहुंचकर कोई परेशानी न हो।

Amazon पर इलेक्ट्रॉनिक्स, अप्लायंसेज, किचन वगैरह पर बड़े ऑफर्स... अभी चेक करें
जीप से देखें गिर के जंगल में लॉयन
गिर के जंगल में एशियाई लॉयन देखने के लिए आपको जीप हायर करनी होगी। जीप में अधिकतम 6 व्यक्ति आते हैं या आप अकेले जीप भी बुक कर सकते हैं। जीप बुकिंग आप ऑनलाइन करवा सकते हैं लेकिन गिर नैशनल पार्क पहुंचने पर आपके पास आईडी प्रूफ होना चाहिए। जीप आपके होटल या रिजॉर्ट से पिक करके आपको वहीं छोड़ देगी।

जीप सफारी का किराया- 5,300 रुपए प्रति जीप
सफारी की टाइमिंग- सुबह 6 बजे से 9 बजे तक, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

गिर नैशनल पार्क हर साल 16 जून से 15 अक्टूबर तक बंद रहता है इसलिए इस दौरान गिर जाने के लिए कोई भी प्लान न करें। इसके अलावा यहां स्थित देवलिया सफारी हर बुधवार को बंद होती है। अगर आपको देवलिया सफारी भी जाना है बुधवार को छोड़कर यहां जाने का प्लान बनाएं।

कैसे पहुंचे गिर
हवाई मार्ग- यहां सबसे नजदीकी एयरपोर्ट केशोड है जो राजकोट से करीब 70 किलोमीटर दूर है लेकिन इस एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी अच्छी नहीं है आप राजकोट या अहमदाबाद भी सीधे फ्लाइट के जरिए पहुंच सकते हैं फिर यहां से सड़क मार्ग के रास्ते गिर पहुंच सकते हैं।

रेलमार्ग- जूनागढ़ और वेरावल रेलवे स्टेशन गिर के सबसे नजदीक हैं दोनो की गिर से दूरी लगभग समान है। जूनागढ़ से सासन गिर की दूरी करीब 78 किलोमीटर है इसके अलावा आप राजकोट या अहमदाबाद से भी सासन गिर पहुंच सकते हैं।

सड़कमार्ग- गिर सड़कमार्ग के जरिए गुजरात के सभी शहरों से अच्छी तरह जुड़ा है। इसके अलावा गुजरात के अलग-अलग शहरों से गिर तक के लिए बसे सेवा भी उपलब्ध रहती है इसके अलावा आप कैब करके भी गिर पहुंच सकते हैं।

गुजरात, गिर नैशनल पार्क में कैसे पहुंचे, gir national park safari, gir national park information, gir national park entry fees, gir national park best time to visit, devalia safari park,

Комментарии

Информация по комментариям в разработке