MERI Kolkata II DMET II The best phase of my life II The place from where my journey began.

Описание к видео MERI Kolkata II DMET II The best phase of my life II The place from where my journey began.

Join IMU CET & Sponsorship Free Series to get all the information in one place.
https://courses.merchantnavydecoded.c...

Check your eligibility for Shipping Companies and Colleges with IMU CET Eligibility Calculator.
https://www.merchantnavydecoded.com/e...

Buy our IMU CET Book to clear the IMU CET and get a good rank.
https://www.mypustak.com/product/crac...

Join our WhatsApp community for the latest IMU CET information. Join now!
https://chat.whatsapp.com/Djpwkff2EiB...

A poem by my batchmate Sunil Chouhan 5943, who on our farewell wrote a classic piece of work that summed up our 4 years in a few beautiful lines.

शायद सन 2004 की बात है,
अब इतने साल हो गए इसलिए थोड़ा थोड़ा याद है।
अगस्त का महीना था ये यकीन है मुझे,
तारीक भी 19-20 याद है।

वो कहते है बरबादियाँ नसीब में लिखवा के आये है,
हम 124 तो उसपर स्टाम्प लगवा के आये है।

TV रूम की यादें मेरे दिल में बिल्कुल ताज़ा है,
जमीन पर बैठी बेबस प्रजा, गंभीर सामने राजा है।
एक दूजे का दुख दर्द भली भांति समझ जाते हैं,
Batchmate लिस्ट बनाते हर गरीब पाए जाते है।
एक समय ऐसा था, जब अंधेरी छाती थी,
डीजल, एडिसन, froude मारकोनी,
बस यही आवाज़े आती थी।
रातों की लंबाई घटाने की दुवाएं हुम् करते थे,
रात भर हुम् जैसे तैसे किश्तों में
सोया करते थे।

जैसे तैसे दिन गुजरे, अब dusherra आया है,
पंदरह दिन की रिहाई का आदेश सियासी आया है।

राजा के बेटे सब के सब,
घर होकर के आये है,
साथ कि सुंदर लड़कियों को हेलु मार के आये है।

होस्टल की चार दीवारी से बाहर एक दिन आना था,
Square कट लगाने में मजा तो बेशक आना था,
आधी रात को भूख मिटाने भरत के ढाबे जाना था,
बंदर की तरह निकलने में फिटनेस टेस्ट करना था।

अंको का इस कॉलेज में खेल बड़ा निराला था,
नाम से भी ज्यादा यहां अंको का बोल बाला था।
बात भी ठीक है, कुछ हद तक जायज़ भी लगती थी,
अब सिंह रवि भूप सिंह बोलने में एनर्जी भी तो लगती थी।

फिर कुछ ऐसा हुआ जो नही होना चाइये था,
जूनियर सीनियर के द्वंद में, न संग्राम होना चाइये था।
पर हमारा भी अहेम था, स्वाभिमान की कली हमारी भी थी,
शायद इसलिए भड़ास हमने भी पूरी रात निकली थी।

अब इतना कुछ हुआ तो कुछ होना भी बाकी था,
कॉलेज प्रशाशन को भी अपनी ताकत दिखाना बाकी था।

पंद्रह दिन की छुट्टी को तीस दिन कर दिया गया,
सस्पेंशन का चमकता मैडल हर गले पहिना दिया गया।

और में वो शख्स हुँ, जो यह सम्मान दो बार प्राप्त कर चुका हूं,
OIC की डायरी में अपना नाम कई बार लिखा चुका हूं।

फिर अचानक कॉलेज में न जाने क्या हो गया,
पूरे दिनभर CLASSES CLASSES जीना दूभर हो गया।
IC BOILER STEAM ने धुंए छुड़ाये बैच के,
जादवपुर ने अंपायरिंग में आउट दिया बिना कैच के।
जैसे तैसे कॉलेज में प्लेसमेंट की बारी आई,
हम कुछ को छोड़ के बाकी को लेने कंपनियां सारी आयी।

एक एक करके सारे दोस्त जहाज पर चढ़ते गए,
कोई AMSTERDAM, कोई SINGAPORE, कोई HOUSTON को बढ़ते गए।
कॉलेज में जो रह गए वो सिर्फ और सिर्फ सोते थे,
अपने यारो के EMAIL पढ़ मन ही मन वो रोते थे।
फिर समय ने सब बिचड़ों को मिला दिया,
एक दूजे की बातों से सब ने सब को हिला दिया।

बातों है बातों में वो कुछ पल भी बीत गए,
न जाने कब यह 4 साल भी बीत गए।
फिर जूनियर्स ने यह यकीन दिलवा दिया ,
जाने के दिन आ गए भैया, इसलिए FAREWELL करवा दिया।

Visit the website - https://www.merchantnavydecoded.com/
A website focusing on GME Aspirants, Marine Engineering students and Marine Engineers.

👉Follow CE Praneet Mehta on Instagram, to watch Engine room related content, information about colleges and companies and to find the right guidance in the field of merchant navy:   / praneet_mehta  

👉Telegram group for GME aspirants, marine engineers, GME students- https://t.me/Marineengineeringdecoded

Course for all marine engineering aspirants and engineers-    • Combo Package: Full Details || Course...  
Link to courses for all marine engineering aspirants and marine engineers- https://www.merchantnavydecoded.com/c...
Read our Blog -
Why did I join Merchant Navy?- https://www.merchantnavydecoded.com/w...
B. E. Marine Engineering or GME?-
https://www.merchantnavydecoded.com/b...


#dns #nauticalscience #gme #mechanicalengineering #merchantnavy #traineemarineengineer #marinengineer #joinmerchantnavy #gmecollege #marineengineering #merchantnavylife #crackgme #gmeentrance #engineering #merchantmarine #dmet #chiefengineer #engineroom #graduatemarineengineer #merikolkatacampus #campustour #collegelife

Комментарии

Информация по комментариям в разработке