#जोधपुर

Описание к видео #जोधपुर

‪@TodayIndianews-v7w‬
राजस्थान में भाजपा सरकार का 1 साल पूर्ण होने पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन ।
कांग्रेस ने आज जोधपुर के सोजती गेट स्थित राजीव गांधी प्रतिमा के नीचे धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि वर्तमान की भाजपा सरकार पूर्वती काग्रेस सरकार के अधिकांश कामों को रोक कर जनता के साथ छलावा कर रही है । जोधपुर शहर पूर्व विधायक मनीषा पवार ने बताया कि राजस्थान की वर्तमान भाजपा सरकार के अधिकांश कामों पर रोक लगा दी है ओर जो कार्य पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने फंड जारी किया था । उन फंड को भी रोक कर जनता के हित के कामों को रोका जा रहा है । वहीं उन्होंने कहा कि जब से सरकार आई है तब से लॊग परेशान है । युवा बेरोजगार है । महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है । आमजन महंगाई से परेशान है । कानून व्यवस्था चौपट है । और यदि एक वाक्य में कहा जाए तो "वर्तमान भाजपा सरकार के 1 साल राजस्थान बेहाल" ।
‪@Indianationalcongress98‬
‪@IndianYouthCongress‬
@rajasthancongress

Комментарии

Информация по комментариям в разработке