Bharatganj Ka Jabarjast Muharram भारतगंज का ज़बरज़स्त मुहर्रम

Описание к видео Bharatganj Ka Jabarjast Muharram भारतगंज का ज़बरज़स्त मुहर्रम

Bharatganj Ka Jabarjast Muharram भारतगंज का ज़बरज़स्त मुहर्रम ‪@bharatganjhub‬ #bharatganj #islamic #prayagraj

कर्बला के शहीदों की याद में मोहर्रम के दसवीं पर समूचे मांडा क्षेत्र में कुल 37 ताजिये निकाले गये, जिनमें 17 ताजिये अकेले भारतगंज कस्बे में निकले। भारतगंज कस्बे से कर्बला तक एसडीएम, एसीपी मेजा के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी के जवान एहतियातन लगे रहे।
शनिवार को मोहर्रम के दसवीं पर कर्बला के शहीदों के यादगार में भारतगंज कस्बे के कटरा, गारोपुर, गाड़ीवान टोला, चिकान आदि विभिन्न 17 मोहल्लों से 17 ताजिये निकाले गए। कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में ताजिये के साथ चल रहे लोगों ने ढोल ताशे व डंडे का बेहतरीन करतब दिखाया। मंगलवारी बाजार बुड्ढी मैया धाम के समीप एसडीएम मेजा अमित कुमार गुप्ता, एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्रा, इंस्पेक्टर मांडा अरविंद कुमार गौतम, चौकी इंचार्ज भारतगंज दुर्गेश सिंह तमाम थानों की पुलिस, पीएसी के जवानों, महिला आरक्षियों के साथ एहतियातन डटे रहे। एलआईयू के कर्मचारी भी भारतगंज कस्बे में भ्रमण करते रहे। भारतगंज कस्बे के सभी ताजिये कर्बला तक पहुंचते पहुंचते हजारों लोगों का लंबा काफिला हो गया। मांडा खास बाजार से भी दरोगा अरुण कुमार शुक्ला व रितेश यादव के नेतृत्व में पांच ताजिये निकाले गये, जो मांडा राजमहल के सामने ढोल ताशे व डंडे का प्रदर्शन करने के बाद कर्बला पहुंचे। मांडा खास के पूर्व हाटा, दिघिया, दोहथा, कूदर, नकटी, अड़ार, चिलबिला, बम्हनी हेठार, जफरा आदि मिश्रित आबादी वाले गांवों में भी ताजिये निकाले गये। तिरंगा झंडा लगे बम्हनी हेठार के ताजिये चर्चा में रहे। भारतगंज कस्बे में ईओ बंटी कुमारी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि आमिर शकील टंकी व तमाम सभासद, पूर्व सभासद भी पुलिस कर्मियों संग लगे रहे। फिलहाल मोहर्रम का त्यौहार समूचे मांडा क्षेत्र व भारतगंज कस्बे में सकुशल संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке