12वीं के बाद 16 साल का गैप और फिर अफसर बनने की कहानी | SDM Asha Kandara | Josh Talks UPSC

Описание к видео 12वीं के बाद 16 साल का गैप और फिर अफसर बनने की कहानी | SDM Asha Kandara | Josh Talks UPSC

Josh Family, if you are looking for a UPSC Foundation Course and want Scholarship of upto 60% you can fill this form - https://upsc.joshtalks.org/4DywpJqg

जोश UPSC Podcast पर हमसे लगातार UPSC के वो Toppers मुख़ातिब हुए जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की कठिन परीक्षा को अपने जोश, रणनीति और सही फ़ैसले से सफ़लतापूर्वक क्लियर किया। इन Toppers ने हमारे साथ ना सिर्फ़ UPSC के सफ़र में आए संघर्षो को साझा किया बल्कि UPSC की परीक्षा को सफ़लतापूर्वक क्लियर करने की क्या रणनीति होनी चाहिए को भी हमारे साथ साझा किया।
राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली आशा कंडारा ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में 728वीं रैंक हासिल की थी। उनके पिता फ़र्टिलाइज़र कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया में अकाउंट ऑफ़िसर थे जबकि उनकी मां घर संभालती थीं। उनके घर में शुरू से ही पढ़ाई लिखाई का माहौल था। पारिवारिक विवाद के बाद उनका पति से तलाक हो गया था। ऐसे में उनके ऊपर बच्चों की भी जिम्मेदारी आ गई थी। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वो अपना घर चलाने के लिए नगर निगम में सफाईकर्मी के रूप में काम करने लगी । सड़को पर झाड़ू लगाने के दौरान ही उन्होंने (Asha Kandara) अपनी पढ़ाई पूरी कर ली। उन्होंने (Asha Kandara) ग्रेजुएशन करने के बाद नगर निगम के अफसरों को देखकर अफसर बनने की ठान ली। उसके बाद सिलेबस का पता लगाया और तैयारी में जुट गई। लेकिन आशा के लिए यह काम आसान नही था, फिर भी उन्होंने अपने हौसलें को बुलंद रखा और कड़ी मेहनत की। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की परीक्षा की तैयारी का सफ़र कई चुनौतिओं से भरा था। क्योंकि के आशा जी एक और आर्थिक हालातों के चलते संघर्ष कर रही थी तो दूसरी और उनको मानसिक तौर पर भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। आशा जी बताती है कि उनकी कई दोस्तों ने उनसे इसलिए बोलना बंद कर दिया क्योंकि वो नगरपालिका में एक सफ़ाई कर्मी थी। आशा जी बताती है कई लोग उनको ये ताना देते थे कि "तुम्हारे खानदान में भी कोई अफ़सर बना है?बेहद संघर्षपूर्ण परिस्थियों में भी आशा जी ने ये ठान लिया था उनको अफ़सर बनना ही है। आशा जी ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की 2018 की परीक्षा में 728 वीं रैंक हासिल करके ये साबित कर दिया कि अगर कुछ करने का जोश आपके अंदर है तो परिस्थियाँ चाहे कुछ भी हो सफ़लता आपके एक दिन कदम ज़रूर चूमेगी।

To move ahead in life, every person has to walk on the path of struggle. Success without struggle has no meaning and those who follow the path of that struggle overcome every challenge, they achieve success in life. Such is the story of Asha Kandara.
We all have a fear of failure and that is why we are afraid to dream big. But man also gets Success only when his dreams are big.
In This Josh Speaker Asha Kandara, a worker of Jodhpur Municipal Corporation, is an inspiring story for women today?
By clearing RAS, she has proved that if we have the power to dream then no one can stop us from achieving them.
Asha talks about the importance of education and doing something new.
She has shared some key insights on how She became a RAS officer and cleared the Government exam.

#Joshupscpodcast #BreakTheNorm #WomenPower #aashakandra #ras #upscmotivation #motivationalstory

Josh Talks Hindi aims to inspire and motivate you by bringing you the best Hindi motivational videos. What started as a simple conference is now a fast-growing media platform that covers the most innovative rags-to-riches success stories with speakers from every conceivable background, including entrepreneurship, women’s rights, public policy, sports, entertainment, and social initiatives. With 7 regional languages in our ambit, our stories and speakers echo one desire: to inspire action. Our goal is to unlock the potential of passionate young Indians from rural and urban areas by inspiring them to overcome the challenges they face in their careers or businesses and helping them discover their true calling in life.

“ज़िंदगी में कुछ बड़ा करने के लिए जोश का होना बहुत ज़रूरी है.”
इसी सोच के साथ एक शुरुआत हुई. देश के कोने-कोने से सबसे प्रेरणादायक कहानियों को चुनकर हर उस शख्स तक पहुंचाने की जो बड़े सपने देखता है.
इसी सोच का नाम है जोश Talks.
वो मंच जहां कई Role Models आते हैं और अपने जीवन की प्रेरणादायक कहानी हमारे साथ शेयर करते हैं. वो अपने जीवन के उन किस्सों को शेयर करते हैं जहां वो Fail हुए, उन्होंने गलतियां की, कई बार हिम्मत भी टूटी पर अपने लक्ष्य को हासिल करके ही माने.

और हां! अगर हमारे पास ऐसे लोगों की कहानियां हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और हिम्मत के दम पर अच्छा मुकाम हासिल किया है. जिससे आज वो समाज के लिए एक Role Model बन गए हैं.
तो, अभी लिखकर भेज देते हैं - [email protected]

► जोश Talks Facebook:   / joshtalkshindi​  
► जोश Talks Instagram:   / joshtalkshindi  

---**DISCLAIMER**---
All of the views and work outside the pretext of the video of the speaker, are his/ her own, and Josh Talks, by any means, does not support them directly or indirectly and neither is it liable for it. Viewers are requested to use their own discretion while viewing the content and focus on the entirety of the story rather than finding inferences in its parts. Josh Talks by any means, does not further or amplify any specific ideology or propaganda.

Комментарии

Информация по комментариям в разработке