आज हम आपको बलिया सहतवार दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत बलिया से सहतवार के बीच हुए CRS निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल का पूरा कवरेज लेके प्रस्तुत हूं।
जैसा कि आप सभी को पता है कि अब बलिया से सहतवार के बीच दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है जिससे यहां पे अब इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया था तथा काम चल रहा था।
पूरी न्यूज कि लिंक:-
https://www.amarujala.com/uttar-prade...
CRS/N.E.Circle,Md.Latif Khan inspecting new work of Doubling with Electrification in Ballia-Sahatwar section.
रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी परिक्षेत्र मोहम्मद लतीफ खान ने श्री रामाश्रय पाण्डेय एवं अधिकारियों के साथ बलिया रेलवे स्टेशन व वर्किंग रूल,रिमॉडलिंग प्लान,ब्लाक यंत्र,स्टेशन पैनल,पैदल उपरिगामी पुल,प्लेटफ़ार्मों व बॉथिंग ट्रैक/ट्रैक्शन लाइन का गहन निरीक्षण किया।
परिचालन की सुगमता एवं मूलभूत ढाँचे में विस्तार के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर वाराणसी-छपरा दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत बलिया-सहतवार(18 किमी.)रेल खण्ड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने के उपरांत मोहम्मद लतीफ खान, रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल द्वारा शनिवार 19 मार्च, 2022 को इस विद्युतीकरण सहितनवनिर्मित दोहरी लाइन का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री राजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय समेत मुख्यालय गोरखपुर,वाराणसी मंडल एवं निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने सबसे पहले अपनी स्पेशल ट्रेन से सहतवार स्टेशन पहुँचे और रेलवे स्टेशन पर संस्थापित नए उपकरणों का गहन निरीक्षण किया इसके साथ ही दोहरीकरण के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान,इंटरलॉकिंग,विडीयू पैनल, ब्लाक यन्त्र,स्टेशन वर्किंग रूल,स्टेशन पावर पैनल, रिले रूम, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम, इमरजेंसी कैंसिलेशन वीडर काउंटर,प्लेटफार्म, पॉइंट क्रासिंग, सिगनल,बर्थिंग ट्रैक,ओवर हेड ट्रैक्शन,सिगनल ओवर लैप,फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प,फेसिंग एवं ट्रेलिंग पॉइंट्स,समपार फाटक आदि की संरक्षा परखी। इसके साथ ही उन्होंने सहतवार स्टेशन के निकट नवनिर्मित पावर सब स्टेशन का भी निरीक्षण किया और पावर डिस्ट्रीब्यूशन पर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर,अर्थिंग एवं समुचित आइसोलेशन की व्यवस्था की जाँच की।
तदुपरांत रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्रॉली से सहतवार-बलिया रेल खण्ड मध्य किमी सं 52/0-1 पर माइनर ब्रिज सं 25 पर दोहरीकृत लाइन हेतु निर्मित ब्रिज की जाँच की तथा किमी सं 53/7-8 इंटरलॉक समपार संख्या 11B का संरक्षा निरीक्षण किया और गेट मैन से विधुतीकृत सह दोहरीकृत रेल खण्ड में अपनाये जाने वाले संरक्षा ज्ञान को परखा। इसके बाद सी आर एस आगे बढ़े और किमी सं 54 से 55/2 तक कर्वेचर संख्या 16 पर नई लाइन का इन्डेन्ट एवं ओवरहेड से मानक दूरी मापी तदुपरांत छाता आसचौरा हाल्ट का निरीक्षण करते हुए बाँसडीह रोड स्टेशन पहुँचे और सेक्शन के अंदर किमी सं 55/7-8 फेसिंग पॉइंट पर स्थित काँटा सं 206B का फेल सेफ पध्दति के अनुरूप गेज टेस्टिंग कर संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु गहन परीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने किमी सं 55/8-9 पर सेफ्टी इंजीनियरिंग जॉइंट सं 31का निरीक्षण किया और फिर किमी सं 56/2-3 पर बाँसडीह रोड स्टेशन का व्यापक निरीक्षण कर नई लाइन फिटिंग्स पर ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की ऊँचाई , मानक के अनुरूप क्रॉसओवर लाइन विद्युत कर्षण लाइन फिटिंग्स, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की नई लाइन से मानक ऊँचाई, किमी सं 58/1 पर समपार सं 04C ,कर्वेचर एवं पुल-पुलियाओं का संरक्षा निरीक्षण किया एवं बाँसडीह रोड-बलिया ब्लाक सेक्शन के मध्य किमी संख्या 59 से 62 तक दलदली नींव पर बनी रेल संरचनाओं का गहन निरीक्षण किया।
रेल संरक्षा आयुक्त ने सहतवार-छाता आसचौरा हाल्ट-बाँसडीह रोड स्टेशनों पर दोहरीकृत सह विधुतीकृत स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार नई लाइन फिटिंग्स ,संस्थापित नए सिगनलों टर्न आउट्स,बैलास्टिंग एवं पैकिंग, कर्वेचर पर क्लियरेंस तथा दोहरीकरण के अनुरूप समपार फाटकों बूम लॉक व हाइट गेजों के संस्थापन सुनिश्चित किया ।
तदुपरान्त वे बलिया स्टेशन पहुँचे और स्टेशन पर रेल संरक्षा आयुक्त ने दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के मुताबिक विकसित विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया साथ ही स्टेशन वर्किंग रूल और मेंटेनेंस मैनुअल की जाँच की सभी मानक के अनुरूप पाया ।
निरीक्षण के अंत में रेल संरक्षा आयुक्त ने सी आर एस स्पेशल ट्रेन से बलिया से सहतवार तक नई लाइन 120 किलोमीटर प्रति घंटा पर स्पीड ट्रॉयल किया गया।
#Follow Us on Instagram :-
https://www.instagram.com/ballia_rail...
Follow Us on Facebook :- / posts
शेयर करिए अपने दोस्तो के साथ, लाइक करे वीडियो को।
सब्सक्राइब करें हमारे चैनल को।
कमेन्ट करके बताइए वीडियो कैसी लगी।
Please Like Share and Subscribe
#bhrigu_express
#ballia_express
#Kashi_Malviya_Bridge
#Ballia_got_another_electric_train
#new_train_from_ballia
#ballia_humsafar_with_electric_loco
#humsafar_ballia_
#ballia_new_train
#Varanasi_Junction_Railway_station
#Trains_Through_Varanasi
#Rajgir_Clone_Humsafar
#Himgiri_Express
#Beautiful_Track_Sound
#Ganga_River_Bridge
#WAP_7_Acceleration
#Chhapra_Ballia_Doubling
#Ballia_Ghazipur_Double_Line
#Manjhi_Ghaghra_New_Bridge_Construction
#Varanasi_Ghazipur_Ballia_Chhapra_Doubling_Work
#2022_Ballia_Chhapra_Double_Line_Complete
#Ballia_Chhapra_Double_Line_Electric_Train
#Ballia_Chhapra_Rail_Line_Doubling
#Ballia_Sahatwar_Doubling
#ballia_double_line
#ballia_run
Информация по комментариям в разработке