what is PASARA. private security agency regulation Act. सिक्योरिटी एजेंसी बिजनेस लाइसेंस क्या है।

Описание к видео what is PASARA. private security agency regulation Act. सिक्योरिटी एजेंसी बिजनेस लाइसेंस क्या है।

इस वीडियो में सिक्योरिटी एजेंसी बिजनेस चलाने के लिए लाइसेंस कैसे लिया जाता है ,इस बारे में बताया जा रहा है।
कोई भी प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी चलाने के पूर्व उसका लाइसेंस लिया जाना आवश्यक होता है, इसके लिए कोई भी बिजनेस एंटिटी, फर्म या शेयर होल्डरवाला व्यक्ति प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का सिलेक्शन भी कर सकता है।
इसके लिए दो या अधिक आदमी पार्टनरशिप फर्म जिससे उनकी पर्सनल लायबिलिटी कम आए, प्रिंसिपल ऑफिसर या कंपनी को लीड करने के लिए डायरेक्टर या प्रिंसिपल के रूप में रखतेशुरू करसकते हैं ,जिससे फीचर लायबिलिटी उत्तर कम से कम आते इस उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए इसका गठन किया जाता है,जिसमें डायरेक्टर किसी भी कानून के अंतर्गत प्रीवियसली कनविक्टेड , पूर्व सजायाफ्ता नहीं होना चाहिए।
इसे एजेंसी कोशार्ट में पसारा भी कहा जाता है ,जिसके लिए कंपनी का सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन ,आर्टिकल ऑफ मेमोरेंडम दोनों डायरेक्टर्स के एड्रेस पेन नंबर ,आईडी प्रूफ ,कंपनी का लोगो LOGOदोनों डायरेक्टर्स के एफिडेविट तथा उनकी आईडेंटिटी के लिए प्रूफ प्रमोटर्स का पैन कार्ड ईएसआई रजिस्ट्रेशन पीएफ रजिस्ट्रेशन ,जीएसटी रजिस्ट्रेशन ,ट्रेड लाइसेंस ,इनकम प्रूफ डायरेक्टर्स एवंप्रमोटर्स के दो फोटोग्राफ कैरक्टर वेरीफिकेशन बाय पुलिस आवश्यक जो सहित दस्तावेजों सहित गवर्नमेंट पोर्टल पर जोकि हर स्टेट का अलग अलग है ,जितने भी राज्य में अलग-अलग व्यवसाय करना हो, उसको अलग से लाइसेंस लेना आवश्यक होता है।
इसमें डिस्ट्रिक्ट की फीस 5000 रुपए से 10000 रुपएहोता है एवंस्टेट की फीस ₹25000 रुपएके लगभग होती है। जबकि किसी किसी स्टेट में ऑनलाइन चालान भी पटाया जाता है।
रूल्स एंड रेगुलेशन, केअनुसार एक सुपरवाइजर जो एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के रूप मेंहोगा ,उसे रखना आवश्यकहोगा तथा एमओयू ट्रेनिंग एजेंसी से भीकरना आवश्यक होताहै ,जिसे मेन पावर का आईडिया होतथा रिटायर्ड एक्स सर्विसमैन को इसमेंप्राथमिकता दी जाती है ऐसा नहीं है कि आर्म्ड फोर्स का ही व्यक्ति आवश्यकहो।
इसकी यूनिफार्म पिस्क्राइब रहती है , इस यूनिफार्म कोजिसको फोटो के साथसाथ कभी-कभी फिजिकल यूनिफार्म को भी प्रस्तुत करना आवश्यकहोता है।


पसारा लाइसेंस प्राप्त करने के लिए किसी अच्छे अधिवक्ता या पोर्टल पर जाकर फॉर्म भरा जाता है ,और सारी फॉर्मेलिटी पूरी करनी होती है तो दस्तावेज लगाने होते हैं।
पसारा की वैलिडिटी पीरियड केवल उत्तराखंड एवं छत्तीसगढ़ जिनमें एक 1 साल है सामान्यतः 5 वर्ष तक रहती है।
इस प्रकार सिक्योरिटी बिजनेस एजेंसी चलाने के लिए लाइसेंस लेकर यह एजेंसी चलाई जा सकती हैं।
#पसारा लाइसेंस क्या होता है.
#सिक्योरिटी एजेंसी बिजनेस लाइसेंस कैसे प्राप्त करें.
प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी रेगुलेशन एक्ट क्या होता है.

Комментарии

Информация по комментариям в разработке