कौन होते हैं रावत? : History of Rawat caste | रावतों का गौरवशाली इतिहास - Pyaro Uttarakhand

Описание к видео कौन होते हैं रावत? : History of Rawat caste | रावतों का गौरवशाली इतिहास - Pyaro Uttarakhand

Rawat Name Meaning & Rawat Family History.
Story of rawat - उत्तराखंड
rawat caste
rawat kon hote hai
Bipin rawat caste


दोस्त रावत राजपूत कौन होते हैं आप भी इस वीडियो के माध्यम से जान सकते हैं अगर आपको वीडियो पसंद आएगी जरूर शेयर करना लाइक करना कमेंट करना और अगर आप हमारे चैनल पर नए हो तो हमारे चैनल को जरूर सब्सक्राइब करना

यह वीडियो हर एक रावत के पास पहुंचने चाहिए

इतिहासकारों ने " रावत " का संधि विच्छेद ईस प्रकार किया हैं। रा मतलब राजपुताना, व मतलब वीर और त मतलब तलवार। इसका सीधा मतलब है कि बलशाली, पराक्रमी, क्षत्रिय शूरवीर जो तलवार के धनी हैं, वे रावत- राजपूत कहलाते हैं | ये रावतों को एक पदवी मिली है। जो 10 हाथियो की सेना से मुकाबला करने वाले राजपूत शूरवीर योध्दा को प्रदान की जाती थी। इस पदवी का मतलब राजपुत्र ,प्रधान, प्रतापी शूरवीर, पराक्रमी योध्दा होता है। रावत की पदवी की गरिमा को किसी ने इस तरह से बखान किया है। ‘’सौ नरों एक सूरमा, सौ शूरों एक सामन्त, सौ सामन्त के बराबर होता है, एक रावत राजपूत। इतिहासकार बताते हैं कि रावत शब्द राजपुत्र का ही अपभ्रंश है । राजपूत काल मे रावत जाति न होकर चौहान, गहलौत, परमार,सिसोदिया, पवाँर, गहड़वाल आदि राजघरानो में पराक्रमी शासक वर्ग की पदवी थी, जो दरबार में सम्मान और बड़प्पन का सूचक होती थी।


😍 😍 😍 🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Комментарии

Информация по комментариям в разработке