हाथी को आया गुस्सा; फिर पटककर ले लिया जान! दो साल तक जंजीरों में जकड़ा रहा मिथुन और अब?

Описание к видео हाथी को आया गुस्सा; फिर पटककर ले लिया जान! दो साल तक जंजीरों में जकड़ा रहा मिथुन और अब?

हाथी को आया गुस्सा फिर पटक कर ले लिया जान!
दो साल तक जंजीरों में जकड़ा रहा 45 वर्षीय मिथुन।
वाराणसी से दुधवा नेशनल पार्क तक कैसे पहुंचा मिथुन?
सजायाफ्ता हाथी की दिलचस्प कहानी।
हमें बड़ी दिलचस्पी थी मिथुन को देखने की और हमारी इच्छा पूरी भी हुई।
एक छोटा प्रयास ही सही किंतु इस हाथी को जंजीरों से मुक्त कराने में मेरा भी अल्प योगदान रहा है।
घटना 24 अक्टूबर 2019 की है जब चंदौली जनपद के बबुरी बाजार में मिथुन किसी कारण से विदक गया शायद वह भूखा रहा हो या फिर मेले में शोरगुल अधिक होने के कारण वह अपना आपा खो दिया।
फिर क्या था रमाशंकर सिंह नामक व्यक्ति को पटक कर मिथुन ने मार डाला।
महावत पर मुकदमा हुआ हाथी को भी आरोपी बनाया गया।
बाद में हाथी के स्वामी और महावत ने जमानत कराने के बाद हाथी लेने के लिए अपील किया किंतु वन विभाग ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में इस आशय का अनुरोध किया कि हाथी पालने के वैधानिक कागजात इनके पास नहीं हैं।
सीजीएम कोर्ट ने 2019 में ही हाथी को दुधवा राष्ट्रीय उद्यान लखीमपुर खीरी भेजने का आदेश दिया उस समय हाथी शारीरिक रूप से ठीक था किंतु लिखा पढ़ी और हाथी की तत्कालिक घटना को देखते हुए उसे दुधवा नेशनल पार्क नहीं ले जाया गया।
बाद में लाक डाउन लग गया।
तमाम सज्जन शक्तियों एवं मीडिया से जुड़े हुए लोगों ने आवाज उठाया।
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने भी इसमें अपनी भूमिका निभाई।
हमने भी दो वीडियो किया था।
फिर क्या था 45 वर्षीय मिथुन विशेष सुरक्षा के साथ दुधवा राष्ट्रीय उद्यान लखीमपुर खीरी जून 2021 में भेजा गया।
मिथुन को 5 किलो आटे की रोटी, 5 किलो चावल, 1 किलो गुड़, गन्ना, पीपल पाकड़ की पत्तियां आदि प्रतिदिन देने का दावा वन विभाग वाराणसी रामनगर द्वारा किया गया।
एक साल का खर्च ₹5 लाख बताया गया।
बहर हाल मिथुन पहुंच गया है दुधवा नेशनल पार्क और वह राइटिंग भी करता है तथा गेंडे समूह की रखवाली भी।
आशा करता हूं यह वीडियो आप सभी को अच्छा लगा होगा।
#brajbhushan_markandey
#braj_bhushan_dubey
#pmo_india
#bbm_world
#pm_narendra_modi
#cm_adityanath_yogi
#dudhwa_National_park
#hathi_ki_dilchasp_kahani
#hathi_riding
#dudhwa_National_park_jungle_safari

Комментарии

Информация по комментариям в разработке