MIJO vs Lovato ek ek parts ko samjo dono me difference

Описание к видео MIJO vs Lovato ek ek parts ko samjo dono me difference

#mijo_or_Lovato
#Lovato_and_mijo
#mijo_loveto_me_parts_different
#cng_kit
#missing_problem
#kits
#mijo
#bs6cngkit
#new_vijay_auto_gas
#lko_cng
#Lucknow_cng_kit
#varanasi_cng_kit


green fuel aur Happy kar BHP
aap donon ko Sadar pranam aur namaskar mere taraf se Manoj kushvaha new Vijay Dube from Lucknow
ab apni baat ham Hindi mein rakh rahe hain taki hamen bhi aasan rahe aur kafi logon ka aasan hai

तो दोस्त आज हम सबसे पहले बात करेंगे को बेटो और म्यूजिक के विषय में आप लोगों का मैं एक नहीं अनेक वीडियो इस तरह का देखा हूं खास करके ग्रीन फ्यूल सरदार जी का मैं यह कहना चाहता हूं कि किसी भी कंपनी का बधाई या बुराई अच्छाई और बुराई को ना करते हुए अगर हम लोग अपने-अपने काम पर ध्यान दें तो ज्यादा अच्छा है क्योंकि आप लोगों ने स्टार्ट किया है और हमें इसको एक-एक पर्दे को खोलकर दिखाना स्टार्ट किया है मुझे लगता है कि यह वीडियो आप लोगों को समझ में आएगा और यह वीडियो सिर्फ एक रिड्यूसर के बारे में हमने दर्शाया है क्योंकि क्वालिटी के बारे में अगर हम बात करते हैं तो एलजी के जमाने से लेकर सीएनजी के जमाने तक इससे क्वालिटी के बारे में कोई वंचित नहीं है वह फिर पुराना फाइटर हो या पुराना सीएनजी एलपीजी रिपेयरिंग वाला हो या पुराना कोई कंपनी रिटेलर हो या सेलर हो यहां सबसे पहली बात तो यह आती है कि हम क्वालिटी को जानते हुए कहीं ना कहीं हम दवा लेते हैं आज हमें यह बहुत दिन से प्लान करते-करते इसको रिप्रेजेंट करना पड़ा क्योंकि इसके पीछे भी एक बहुत बड़ा हाथ है आप दोनों लोगों का वीडियो एक हमारे यहां कस्टमर ने देखा एक वाहन स्वामी ने देखा जिसको हमने ढाई घंटा कंटिन्यू समझाया उसके बावजूद बंदे ने अपनी ही बात मानी चुकी जिस बंदे ने उसको रेफर किया था वह बंदा सीएनजी से पीड़ित नहीं था मैं बात कर रहा हूं सीएनजी से जो पीड़ित लोग होते हैं उनके लिए और ग्रीन फील्ड के वीडियो के माध्यम से एक में बहुत छोटा सा बात कहूंगा किसी ने आपका एक वीडियो बनाया करता था अक्सर मैं नाम नहीं लूंगा उनकी गाड़ी ड्राइवर जो कबाड़ में कट गई उनके हिसाब से गाड़ी मेरे पास आ जाती तो वह गाड़ी जिंदा होकर फिर चल सकती थी तो सबसे पहले हम यह ध्यान देना चाहिए किसी के बारे में बधाई छोटाई ना करके हम अपने रिपेयरिंग और अच्छा वर्क कैसे करें क्योंकि हमसे अच्छा किसी को नहीं पता है कि रिस्पांस किसका अच्छा है हां वह एक अलग बात है कि अगर उसे कंपनी का हम काम ना कर रहे हो तो हमें जानकारी नहीं होगा लेकिन अगर जिस कंपनी का हम काम करते हो उसके बारे में हम सुनिश्चित करते हैं कि इसका आउटपुट कैसा है और बच्ची बाद ग्रीन फ्यूल को हमने बोल दिया अब मैं बात कर लेता हूं भाई साहब आपके बारे में तो शायद मुझे जहां तक इज्जत है भाई साहब से मैं बात की उन्होंने बताया कि आप मैकेनिक नहीं है आप सिर्फ और सिर्फ यूट्यूब पर हैं तो आप ही के वीडियो को देखकर के वह बंदा नहीं मानता हमारी बात जो कि हमारे देश में सबसे बड़ी बात क्या होती है साइकिल से चलने वाला कर का ज्ञान देता है और कर से चलने वाला हवाई जहाज का ज्ञान देता है और हवाई जहाज से चलने वाले के पास समय नहीं होता हैतो इस वीडियो में हम आप सभी को एक छोटा सा रिप्रेजेंट प्रयास किए हैं वीडियो कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा क्योंकि मुझे इंतजार रहेगा आप दोनों भाई साहब का धन्यवाद मैं हर वीडियो आपका आपसे बात करूंगा थैंक यू सो मच बाय

Комментарии

Информация по комментариям в разработке