हिन्दी स्वर और स्वर के प्रकार || (Puja Paswan)

Описание к видео हिन्दी स्वर और स्वर के प्रकार || (Puja Paswan)

प्रणाम मेरे प्यारे दर्शको,

एक बार फिर से स्वागत है आप सभी का मेरे ' हिन्दी टीचर ' यू ट्यूब चैनल मे ।
आज का जो हमारा विषय है वो स्वर के प्रकार के बारे मे है । मैने अपने विडियो के माध्यम से आपलोगो को वर्णमाला के प्रकार के बारे मे बताया है, वर्णमाला के पाँच प्रकार है : १ स्वर , २ आयोगवाह,३ व्यंजन,४ संयुक्त व्यंजन,५ विकसित वर्ण । इन पाँच प्रकारो मे से स्वर तथा व्यंजन को भी बांटा जाता है ।
तो आज की जो विडियो मैंने बनाई है वो स्वर के विषय मे है। इस विडियो के द्वारा आपको जानकारी मिलेगी कि स्वर की परिभाषा क्या है? स्वर किसे कहते है? स्वर से आप क्या समझते है? तथा स्वर के कितने प्रकार है? उनके नाम और उनकी भी परिभाषा ज्ञात होगी ।
उम्मीद करती हूँ कि आप सभी को मेरी विडियो अच्छी लगी ।

विडियो को लाइक , कमेंट तथा शेयर जरूर करे ।
धन्यवाद !

#हिन्दी_स्वर #स्वर_के_प्रकार

fb page---  / hinditeacher1  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке