विष्णुधाम मंदिर ओटबंद (सिरसिदा) मंदिर

Описание к видео विष्णुधाम मंदिर ओटबंद (सिरसिदा) मंदिर

अण्डा ।दुर्ग जिला व बालोद जिला के मध्य श्री विष्णुधाम महायज्ञ मंदिर परिसर  ग्राम ओटेबंद में 25  से 6 मार्च तक लगेगा भव्य मेला लगेगा, यहाँ के कदम के पेड़ के विशेष पूजा अर्चना होतीे है । मान्यता है कि इस पेड़ पर नारियल औऱ लाल कपड़ा बांधने से हर मनोकामना पूर्ण होता है।  श्री भू लक्ष्मी नारायण मंदिर ओटेबंद जिला बालोद  यज्ञ पारंभ सन 1961 फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष द्वितीया से द्वादस तक महत्व अष्ट ग्रही योग से महायज्ञ होने से जन कल्याण के लिये बहुत शुभकारी है यह यज्ञ प्रति वर्ष 11 दिवसीय यज्ञ होता है।यह यज्ञ विश्व कल्याणर्थ के लिये है।पौराणिक विवरण एवं शिलान्यस 1994-- 95 मंदिर निर्माण हुआ। 20 फ़रवरी 1994 को आचार्य श्री राधेश्याम द्विवेदी के कर कमलों द्वारा सम्पन हुआ। महायज्ञ में श्री जगत गुरु निश्चयनन्द सरस्वती शंकरचार्य  जी पधारे थे।और इस यज्ञ क्षेत्र को धर्माणय क्षेत्रम की उपाधि दी गई । भुललक्ष्मी नारायण प्राण पत्तिष्ठ 6 जुलाई 1997 को आचार्य श्री राधेश्याम द्विवेदी के द्वारा सम्पन किया गया । इस कार्यक्रम में समस्त श्रद्धालूजन  उपस्थित थे। सहयोग  स्व रामदयाल चंद्राकर स्व वोविन्द दिल्लीवार स्व पुरुषोत्तम प्रसाद  मिश्रा, स्व डोमन चंद्राकर अध्यक्ष  दाउ स्व लखनलाल चंद्राकर

Комментарии

Информация по комментариям в разработке