सच्ची प्रार्थना कैसे करें ? सत्यार्थ प्रकाश सातवाँ समुल्लास। आचार्य अंकित प्रभाकर

Описание к видео सच्ची प्रार्थना कैसे करें ? सत्यार्थ प्रकाश सातवाँ समुल्लास। आचार्य अंकित प्रभाकर

या॑ मे॒धां दे॑व॒ग॒णाः पि॒तर॑श्चा॒पास॑ते ।
तया॒ माम॒द्य मे॒धयाऽग्ने॑ मे॒धाविनं कुरु स्वाहा॑ ॥ यजुः ३२/१४
हे 'अग्ने' स्वप्रकाशस्वरूप परमेश्वर ! आप स्वकृपा से जिस बुद्धि की विद्वान्, ज्ञानी और योगी लोग उपासना करते हैं-उसी बुद्धि से युक्त हमको इसी वर्त्तमान समय में बुद्धिमान् कीजिये।

तेऽसि॒ तेजो॒ महि॑ धेहि। यजुः १९/९
आप प्रकाशस्वरूप हैं, कृपा कर मुझ में भी प्रकाश स्थापन कीजिये।

वी॒र्य्यमसि वी॒र्य्यं मयि॑ धेहि॒। यजुः १९/९
आप अनन्त पराक्रमयुक्त हैं, मुझ में कृपा-कटाक्ष से पूर्ण पराक्रम को धरिये।

बल॑मसि॒ बल॑ मयि॑ धे॒हि। यजुः १९/९
आप अनन्त बलयुक्त हैं, इसलिये मुझ में भी बल धारण कीजिये ।

ओजो॒ऽस्योजो॒ मयि॑ धेहि। यजुः १९/९
आप अनन्त सामर्थ्ययुक्त हैं, मुझको भी पूर्ण सामर्थ्य दीजिये।

म॒न्युर॑सि म॒न्युं मयि॑ धेहि। यजुः १९/९
आप दुष्ट काम और दुष्टों पर क्रोधकारी हैं, मुझको भी वैसा ही कीजिये ।

सहो॑ ऽसि॒ सहो॒ मयि॑ धेहि। यजुः १९/९
आप निन्दा, स्तुति और स्व अपराधियों का सहन करनेवाले हैं, कृपा से मुझको भी वैसा ही कीजिये ॥


सनातन धर्म के प्रचार में आप अपने सामर्थ्य के अनुसार हमें सहयोग कर सकते हैं।
हमारा खाता विवरण इस प्रकार है-
खाताधारक- अंकित कुमार
बैंक- State Bank of India
A/C no. 33118016323
IFSC- SBIN0007002
UPI- 7240584434@upi

Комментарии

Информация по комментариям в разработке