Saifi Samaj Meerut || Saifi समाज के लोगों ने दहेज जैसी बुराई के खिलाफ समाज के लोगों को जागरूक किया

Описание к видео Saifi Samaj Meerut || Saifi समाज के लोगों ने दहेज जैसी बुराई के खिलाफ समाज के लोगों को जागरूक किया

#SaifiSamaj #MeerutSaaifiSamajMeeting #HaseenSaifi #MeerutNews
शादी बिहा को आसान करें दहेज लेन देन नहीं मिल सुन्नति निकाह करें- हसीन सैफी
मेरठ:- सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत का प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत के प्रतिनिधि सम्मेलन की अध्यक्षता सैफी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी ने की एवं संचालन हाजी इरफान एवं रहीमुद्दीन पावली ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ आबिद राष्ट्रीय सलाहकार सैफी संघर्ष समिति रहे। कार्यक्रम में देश भर से कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल हुए कार्यक्रम मे बीन दहेज के शादी बिहा निकाह को मिन सुन्नति कराने पर जोर दिया गया। समाज में फैली कुरीतियों को ज्यादा से ज्यादा दूर करने के लिए आपसी भाईचारा बनाकर भेदभाव मिटाकर अपने घरों में लड़ाई झगड़े निपटा ने का फैसला लिया गया। जिससे कि थाना कचहरी में सैफी समाज के लोग ना पहुंचे। इसका आह्वान भी किया गया। दूसरे की लड़की को अपनी बहू या नौकरानी ना समझें बल्कि अपनी बेटी बनाकर अपने घरों में निकाह करके लाए और उनको बराबर का दर्जा दें।
कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष तहसील विधानसभा तथा भूत अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया। सैफी समाज के लोगों ने कोविड-19 का पालन किया कार्यक्रम की सुंदरता बढ़ाने के लिए समस्त सैफी समाज के लोगों ने एक दूसरे का एहतमाम करते हुए एक दूसरे को सम्मानित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कारी शफीक उर रहमान हाजी इसरार सैफी बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे इन्टरनेशनल चैम्पियन अहसान इनाम सैफी अखलाक प्रधान नईम सैफी इमरान सैफी रिजवान महबूब हाजी नूर मुजफ्फर अली हाजी इकबाल मुस्तफा सैफी डॉक्टर नईम मोहम्मद ताहिर इकबाल मोहम्मद अख्तर हाजी नूर मुजफ्फर अली आदि रहे। कार्यक्रम का संयोजन सैफी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद सलीम सैफी पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ एवं उनके साथी अलमुद्दीन नसीम सैफी सलीम डॉक्टर नवाब अब्दुल जब्बार नसीम शेख जी जावेद यूसुफ चांद डॉक्टर शकील स्वालेहीन हाजी शाह आलम हाजी असलम मोहम्मद इमरान नदीम गुलजार शिवाया मोहम्मद उमेश बिल्लू गुलजार हाशिम आसिफ भारती मोहम्मद सलीम मोहम्मद आरिफ रईस मेथना हाजी सरफराज नौशाद आलम आदि रहे।




आज मेरठ में Saifi संघर्ष समिति द्वारा सैफी समाज की एक बैठक आयोजित की गई जिसका उद्देश्य समाज में पनप रही बुराइयों को जड़ से खत्म करना और अहमदाबाद की आयशा आत्महत्या मामले के बाद सैफी समाज के लोगों ने दहेज जैसी बुराई के खिलाफ समाज के लोगों को जागरूक किया सैफी समाज समिति की इस बैठक में सैफी समाज के अलावा अन्य बुद्धिजीवियों और विद्वानों ने भाग लिया और मुस्लिम समाज में प्रचलित बुराइयों को मिटाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की

Комментарии

Информация по комментариям в разработке