बस्तर से लौटे संवाददाता के वीडियो समेत बातचीत, 30 अप्रैल की मुठभेड़ पर

Описание к видео बस्तर से लौटे संवाददाता के वीडियो समेत बातचीत, 30 अप्रैल की मुठभेड़ पर

बस्तर में नक्सल-मुठभेड़ के बाद अक्सर यह होता है कि मारे गए ‘नक्सलियों’ में से कुछ को मासूम ग्रामीण बताया जाता है। पिछले महीने एक साथ मारे गए 29 नक्सलियों में से हर किसी को उनके संगठन ने अपना बताया। लेकिन अभी 30 अप्रैल को मारे गए 10 ‘नक्सलियों’ में से ग्रामीण और नक्सली सभी का कहना है कि चार लोग सीधे-साधे ग्रामीण थे जो पुलिस गोलियों के शिकार हो गए। नारायणपुर, और कांकेर जिले की सरहद पर, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के करीब हुई इस मुठभेड़ में जिन गांवों के चार लोगों को गैर-नक्सली बताया गया है, उनके परिवारों से एक स्वतंत्र पत्रकार अंकुर तिवारी ने जाकर वीडियो-कैमरे पर बात की। उनके ऐसे डेढ़ सौ से अधिक वीडियो के साथ, ‘इंडिया-आजकल’ के स्टूडियो में ‘छत्तीसगढ़’ अखबार के संपादक सुनील कुमार ने उनसे बातचीत की, और सच जानने की कोशिश की। इसमें सारे वीडियो अंकुर तिवारी के हैं, और इसके संपादन में भी उन्होंने सहयोग किया है।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке