केले के रोग नियंत्रण के लिए ये छिड़काव जरूर करें | Banana Disease Control

Описание к видео केले के रोग नियंत्रण के लिए ये छिड़काव जरूर करें | Banana Disease Control

✅घर बैठे सभी कृषि उत्पाद भारी डिस्काउंट के साथ खरेदी करने के लिए यह क्लिक करा - https://krushidukan.bharatagri.com/

===============================================================================

👨‍🌾नमस्कार किसान भाइयों ! 🙏

🌱भारतअ‍ॅग्री मे आपका स्वागत है 💐

✅आजका विषय - 🌱केले के रोग नियंत्रण के लिए ये छिड़काव जरूर करें - रिजल्ट की 100% गारंटी 👌

✅सिगाटोका लीफ स्पाट रोग ( Sigatoka Leaf spot )
यह केले में लगने वाली एक प्रमुख बीमारी है इसके प्रकोप से पत्ती के साथ साथ घौद के वजन एवं गुणवत्ता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। शुरू में पत्ती के उपरी सतह पर पीले धब्बे बनना शुरू होते है जो बाद में बड़े भूरे परिपक्व धब्बा( आँख के आकर) में बदल जाते है।
👉प्रबंधन -
1. रोपाई के 4-5 महीने के बाद से ही ग्रसित पत्तियों को लगातार काटकर खेत से बाहर जला दें।
2. जल भराव की स्थिति में जल निकास की उचित व्यवस्था करे।
3. खेत को खरपतवार से मुक्त रखें।
4. आनंद एग्रो केयर -डॉ बैक्टो फ्लोरो, स्यूडोमोनास फ्लोरेसेंस 1 लीटर प्रति एकड़ ।
5. रिडोमिल गोल्ड फफूंदनाशक 400 ग्राम प्रति एकड़ छिड़काव ।

✅पत्ती गुच्छा रोग ( Bunchy Top)
यह एक वायरस जनित बीमारी है, जो कि माहू के द्वारा फैलाया जाता है ,प्रकोप होने पर पत्तियों का
आकार बहुत ही छोटा होकर गुच्छे के रूप में परिवर्तित हो जाता है।
👉प्रबंधन -
1. ग्रसित पौधों को उखाड कर मिट्टी में दबा दें या जला दें।
2. फसल चक्र अपनायें।
3. कन्द को संक्रमण मुक्त खेत से लें।
4. धानुका - अरेवा , 100 ग्राम प्रति एकड़ ।
5. इमिडाक्लोप्रिड 17.8%SL बायर - कॉन्फिडोर 100 मिली प्रति एकड़ ।

✅ केले का जड़ गलन( root rot )
इस बीमारी के अंतर्गत पौधे की जड़े गल कर सड़ जाती है एवं बरसात एवं तेज हवा के कारण गिर जाती है।
👉प्रबंधन:
1. खेत में जल निकास की उचित व्यवस्था करें।
2. रोपाई के पहले कन्द को फफूंदनाशी कार्बन्डाजिम 2 ग्राम/लीटर पानी के घाले से उपचारित करे।
3. रिडोमिल गोल्ड फफूंदनाशक 400 ग्राम प्रति एकड़ ड्रिप से चलाये ।
4. रोको थियोफानेट मिथाइल 70% WP 400 ग्राम प्रति एकड़ ड्रिप से चलाये ।

✅केले का उकठा/पनामा विल्ट ( Panama wilt in Banana )
इस बीमारी के अंतर्गत पौधे की जड़े एवं पानी संचरण की नली गल कर सड़ जाती है एवं धीरे धीरे पौधा सूखने लगता है।
👉प्रबंधन:
1. खेत में जल निकास की उचित व्यवस्था एवं साफ सफाई रखे ।
2. रोपाई के पहले सकर्स को फफूंदनाशी ट्राईकोडर्मा 6 मिली /लीटर पानी के घाले से उपचारित करे।
3. रिडोमिल गोल्ड फफूंदनाशक 400 ग्राम प्रति एकड़ ड्रिप से चलाये ।
4. रोको थियोफानेट मिथाइल 70% WP 400 ग्राम प्रति एकड़ ड्रिप से चलाये ।

✅ केले का एन्थ्रेक्नोज रोग ( Anthracnose )
यह बीमारी कोलेट्रोट्राईकम मुसे नामक फंफूद के कारण फैलती है। यह बीमारी केले के पौधे में बढ़वार के समय लगती है। इस बीमारी के लक्षण पौधो की पत्तियों, फूलों एवं फल के छिलके पर छोटे काले गोल धब्बों के रूप मे दिखाई देते हैं। इस बीमारी का प्रकोप जून से सितम्बर तक अधिक होता है क्योंकि इस समय तापक्रम ज्यादा रहता है।
👉प्रबंधन:
1. इस रोग से फलों के गुच्छे एवं डंठल काले हो जाते हैं और बाद में सड़ने लगते हैं इसकी रोकथाम के लिए कॉपर आक्सीक्लोराइड 3 ग्राम प्रति लीटर में घोल का छिड़काव करें।
2. रिडोमिल गोल्ड फफूंदनाशक 400 ग्राम प्रति एकड़ छिड़काव ।

आपको यह वीडियो 📷कैसा लगा यह हमें कमेंट में बताना न भूलें , और इस वीडियो को अपने अन्य 🧑‍🌾किसान मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें👍

✅हमारे अन्य सोशल मीडिया पेजेस -
👉भारतअ‍ॅग्री ऍप - http://bit.ly/2ZyV2yl
👉भारतअ‍ॅग्री कृषि दुकान - https://krushidukan.bharatagri.com/
👉फेसबुक हिन्दी - https://bit.ly/36KuGOe
👉फ़ेसबुक मराठी - https://bit.ly/36KuGOe
👉इंस्टाग्राम - https://bit.ly/3B9Ny8G
👉वेबसाइट - www.bharatagri.com
👉लिंक्ड इन - https://bit.ly/3TWtK0Z
👉भारतअ‍ॅग्री मराठी यूट्यूब चैनल - https://bit.ly/3Ryf3zt
👉भारतअ‍ॅग्री हिन्दी यूट्यूब चैनल - https://bit.ly/3L2cRxF

#bharatagri #agriculture #hindi #farming #bharatagrihindi #kisan #kheti #fasal

Комментарии

Информация по комментариям в разработке