Satguru Ji Tera Hai Aadhar | Hare Madhav Bhajan

Описание к видео Satguru Ji Tera Hai Aadhar | Hare Madhav Bhajan

सोणे बाबल सतगुरु बाबा ईश्वर शाह साहिब जी को अपना प्राणाधार मानते हुए रूहानी राह पर चलने वाले भगत याचना करते हैं, "हे सतगुरु! कभी कम नहीं करना अपना प्यार, कभी कम नहीं करना अपना प्यार|"
Acknowledging beloved Satguru Baba Ishwar Shah Sahibji as their life support, the seekers of spiritual path urge, "O Satguru! Keep loving us always, keep loving us always."

Melodious Divine Hymn- "Satguru Ji Tera Hai Aadhar"
Album- "Agam Bhav"
Album release date- 17 August 2008
Lyrics Are Mentioned Below

।। हरे माधव दयाल की दया ।।
दोहा- ‘‘क्षण-क्षण हमसे पाप हुऐ है, पग-पग हमसे भुल
दया की देकर भीख हमे तू, करलो नाथ कबूल’’

स्थाई- (सतगुरु जी तेरा है आधार-2)
कभी कम नही करना, अपना प्यार
सतगुरु जी तेरा है आधार....

1. तेरे सहारें चलती है मेरे इस, जीवन की नईया
दोहा- ‘‘सतगुरु आये जगत में, सुनकर जीव पुकार
जग जीवों पे सकत ही, करते है उपकार
तुम समान दाता नही, मुझ समान नही दी
गुरु नाम रतन धन बक्श कर, किन्हा मोही अधीर’’
तेरे सहारें चलती है मेरे इस, जीवन की नईया
पार लगाना भव सागर, तुम ही बन के खिवाईया
भवसागर की तेज धार, कभी कम नही करना, अपना प्यार
सतगुरु जी तेरा है आधार....

2. (जीवन की राहों में, तेरे सिवा तो मेरा कोई नही है-2)
कांटो भरी इस, राहों में सतगुरु कोई सहारा नही है
तुम ही तो लाये हो बहार, कभी कम नही करना, अपना प्यार
सतगुरु जी तेरा है आधार....

3. दुख सुख में एक, साथ हो तेरा दूजी चाह नही है
दोहा - ‘‘बुरा भला खोटा खरा हुँ, सब वीद्धी तुम्हार
सतगुरू तुझ बिन, और न दुजा मेरे ओट आधार
नही सेवा की नही साधना, न भक्ति नही ज्ञान
एक भरोसा आपका, सतगुरु कृपा निधान’’
दुख सुख में एक, साथ हो तेरा दूजी चाह नही है
ध्यान रहे सदा तेरे चरणों का, दूजी आस नही है
करते ही रहना यूंही प्यार, कभी कम नही करना, अपना प्यार
सतगुरु जी तेरा है आधार....

4. (जनम-जनम का साथ है तेरा, हम है चाकर तुम्हारें-2)
कोई भी जनम हो चरणों में रखना, मेरे सतगुरु जी प्यारे
चरणों में तेरे बलिहार, कभी कम नही करना, अपना प्यार
सतगुरु जी तेरा है आधार....

Комментарии

Информация по комментариям в разработке