विधायक ने किया औचक निरीक्षण

Описание к видео विधायक ने किया औचक निरीक्षण

विधायक बुडानिया ने महंगाई राहत शिविर में ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी*


तारानगर तहसील के ग्राम बुचावास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे दो दिवसीय मुख्यमंत्री महंगाई राहत एवं प्रशासन गांव के संग शिविर के अंतिम दिन तारानगर विधानसभा के विधायक श्री नरेंद्र बुडानिया ने शिविर का औचक निरीक्षण किया तथा आमजन को बिजली योजना गैस योजना पेंशन योजना सहित राजस्थान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाते हुए पत्रक वितरित किए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच का परिणाम है कि इन शिविर के माध्यम से आमजन को राहत मिलेगी और परिवार की भी बचत होगी तथा आमजन की समस्या को गंभीरता से सुना हुए संबंधित अधिकारियों को हाथों-हाथ निस्तारण के आदेश दिए कैंप में राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग कृषि विभाग जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और जा विभाग सामाजिक एवं न्याय एवं अधिकारिता विभाग सैनिक कल्याण विभाग महिला एवं बाल कल्याण विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग आयोजन विभाग पशुपालन विभाग श्रम विभाग आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग शिक्षा विभाग सर्वजनिक निर्माण विभाग सहकारिता एवं राजस्थान कोऑपरेटिव डेहरी फेडरेशन लिमिटेड वन विभाग रोडवेज विभाग जल संसाधन विभाग के कार्मिकों ने आमजन के कार्य किए रजिस्ट्रेशन फॉर्म कंप्यूटर से इंट्री के लिए राजेश कुमार विकास विकास जोया राजेंद्र सारण धर्मेंद्र मानवेंद्र आदि ने सहयोग किया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मानाराम में विद्यालय में कृषि हेतु कृषि प्रयोगशाला कक्ष बनाने की मांग की शिविर में सरपंच प्रतिनिधि रमेश व्यास जिला परिषद सदस्य विमला कालवा तहसीलदार कुलदीप कस्वां, समाजसेवी सीताराम सुथार महावीर सहारण भागीरथ दास लाल बृजलाल सोनी महावीर सहारण, मनोज व्यास मांगीलाल पांडिया, मोहन राम मेघवाल किशन लाल दर्जी बिरबल स्वामी संदीप भार्गव ओम प्रकाश, मनोज कुमार पारीक सुशील कुमार रामचंद्र विमल कुमार सैनी लोकपाल दुबे हरी राम दर्जी रेवंत राम सहारण गौरी शंकर सहारण रामदत्त पुरोहित प्रहलाद दीनदयाल सुथार इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे
इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी 500

 मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली घरेलू 1049 

मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली कृषि एक

 मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 981
 मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी 959 

इंदिरा गांधी शहरी ग्रामीण गारंटी सामाजिक सुरक्षा पेंशन 83 

मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना 1324 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 1193

दुर्घटना बीमा योजना 1193

2 दिन में 1759 रजिस्ट्रेशन किए गए।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке