#shorts #bageshwardhamsarkar #bageshwar #livebageshwardham #bhaktishabd @bhaktishabd9345
|| जय श्री बागेश्वर बाला जी सरकार || जय श्री बागेश्वर बाला जी सरकार || जय श्री बागेश्वर बाला जी सरकार ||
देश भर में फेमस होने वाले महाराज धीरेन्द्र कृष्ण का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गड़ा पंज गांव ब्राह्मण जाति के परिवार में हुआ था। महाराज जी के पिता का नाम राम करपाल गर्ग और मां का नाम सरोज गर्ग है। महाराज धीरेन्द्र कृष्ण महाराज ने अपना शुरूआती जीवन अपने गाव में ही बिताया था। उनका परिवार बेहद गरीब था। इसलिए वो बचपन से सभी तरह की सुख सुविधाओ से वंचित रहे।
महाराज जी अध्यात्म को लेकर अपनी शुरूआती शिक्षा अपने दादा भगवान दास गर्ग से लेनी शुरू की। उनके दादा भी अध्यात्मिक गुरू रहे है। महाराज धीरेन्द्र कृष्ण के दादा भगवान दास गर्ग गाव में रामायण और भगवत गीता का पाठ पढाया करते थे। महाराज धीरेन्द्र अपने दादा की छत्रछाया में बहुत कम उम्र में ही अध्यात्म के रास्ते पर निकल गये थे।
जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके है। महाराज एक बेहद ही गरीब परिवार में पैदा हुये थे। उनके पिता मुश्किल से ही अपने परिवार का गुजारा चला पाते थे। महाराज धीरेन्द्र कृष्ण जी की बचपन से इच्छा थी कि वो वृंदावन जाकर कर्मकांड की शिक्षा हासिल करे लेकिन उनके पिता के पास पैसे नही थे कि वो अपने बेटे की पढ़ाई खर्चा उठा सके। इसलिए महाराज जी को अपनी ये इच्छा त्यागनी पड़ी थी। वो अपने गांव में बैठकर ही हनुमान जी की भक्ति में ध्यान लगाया करते थे।
श्री बागेश्वर धाम :
बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गड़ा नाम से उसी गांव में है जहा धीरेन्द्र शास्त्री पैदा हुये थे। ये एक हनुमान जी का मन्दिर है जहा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के दादा की समाधि बनी हुई है। दुनिया भर में रहने वाले भक्त मगलवार को इस मन्दिर में आकर अपनी अर्जी लगाते हैंं।मंगलवार के अलावा किसी भी अन्य दिन यहा पर अर्जी नही लगाई जाती है। यहा सिर्फ मंगलवार को अर्जी इसलिए लगाई जाती है क्योकि मंगलवार के दिन को हनुमान जी का दिन माना जाता है।
यहा पर आकर अर्जी लगाने के लिए लोग एक नारियल को लाल कपड़े में बाधते है। फिर वो इस नारियल को अपनी मनोकामना बोलकर एक स्थान पर बांध देते है। यहा हर मंगलवार लाखो लोग आकर नारियल बांधते हैं। बागेश्र्वर धाम में हर मंगलवार भगवान धीरेन्द्र शास्त्री का भव्य दरबार लगता है। इस भव्य दरबार में आकर लोग अपनी समस्याओ का समाधान लेकर आते है।
मंदिर का नाम : बागेश्वर मंदिर धाम सरकार
बागेश्वर धाम मंदिर के मुख्य पुजारी : श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का पता : Garha, Ganj, Chhatarpur, Madhya Pradesh, India-471105
यहाँ आने वाले श्रद्धालओं लिए यह ध्यान देने योग्य है कि बागेश्वर मंदिर धाम में मंदिर की सेवा समिति की तरफ से टोकन जारी किये जाते हैं। यदि आप पहली बार मंदिर में दर्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सेवा समिति के कर्मचारियों से टोकन लेना होगा। टोकन लेने के लिए अपने मोबाइल नंबर और नाम की जानकारी देनी पड़ती है।
कोई भी श्रद्धालु अगर मंदिर दर्शन करना चाहता है तो हमें टोकन की जरूरत होगी। मंदिर की तरफ से दिए जाने वाले टोकन प्रत्येक महीने की किसी विशेष तारीखों के दिन वितरित किये जाते हैं। टोकन के लिए समय और तारीख के बारे में जानकारी आप मंदिर के कर्मचारी के द्वारा प्राप्त कर सकतें है। इसके बाद आप उस दिन मंदिर में जाकर टोकन ले सकते हैं और दर्शनके लिए जा सकते हैं। इसके साथ यह भी होता है कि टोकन प्राप्त होने पर आपकी अर्जी बागेश्वर मंदिर धाम में लग जाती है।
|| जय श्री बागेश्वर बाला जी सरकार || जय श्री बागेश्वर बाला जी सरकार || जय श्री बागेश्वर बाला जी सरकार ||
Keywords : dhirendra krishna ji maharaj, dhirendra krishna shastri, बागेश्वर धाम बालाजी, bageshwar dham sarkar, bageshwar dham balaji, bageshwar dham ki video, bageshwar dham darbar, bageshwar dham divya darbar , darbar bageshwar dham sarkar, श्री बागेश्वर धाम सरकार, बागेश्वर धाम सरकार, dhirendra krishna maharaj, shri bageshwar dham sarkar, bageshwar dham sarkar pravachan, bageshwar dham sarkar darbar, balaji chamatkar, bageshwar dham sarkar chamatkar, bageshwar dham balaji chamatkar, bageshwar dham, bageshwar dham live , bageshwar dham ki katha, bageshwar, bageshwar dham ki mahima, bageshwar dham sarkar live, bageshwar dham bhajan, bageshwar maharaj, bageshwar dham katha, bageshwar dham ke bhajan, live bageshwar dham, sanskar, divya darbar
Hashtag: #bageshwar #bageshwardhamsarkar #bhaktishabd #livebageshwardham #dhirendrakrishnashastriage #dhirendrakrishnashastrinews #dhirendrakrishnajimaharaj #dhirendrakrishnashastri #बागेश्वरधामबालाजी #bageshwardhamsarkar #bageshwardhambalaji #bageshwardhamkivideo #bageshwardhamdarbar #bageshwardhamdivyadarbar #darbarbageshwardhamsarkar #श्रीबागेश्वरधामसरकार #बागेश्वरधामसरकार #dhirendrakrishnamaharaj #shribageshwardhamsarkar #bageshwardhamsarkarpravachan #bageshwardhamsarkarkepravachan #bageshwardhamsarkardarbar,#pandalmeinhuachamatkar #balajichamatkar #bageshwardhamchamatkar #bageshwardhamsarkarchamatkar #bageshwardhambalajichamatkar #bageshwardham #bageshwardhamlive #bageshwardhamkikatha #bageshwar #bageshwardhamkimahima #khabarmorilerahihobageshwargadhakehanuman #bageshwardhamsarkarlive #bageshwardhambhajan #bageshwarmaharaj #bageshwardhamkatha #bageshwardhamkebhajan #livebageshwardham #sanskar #divyadarbar #bageshwardhamsarkar #bageshwarji #bageshwar #balaji
Информация по комментариям в разработке