IPC की धारा 354 क्या होती है?

Описание к видео IPC की धारा 354 क्या होती है?

IPC की धारा 354 क्या होती है?
और जानते है इसमे होने वाली सजा और जमानत के बारे मे ,
सबसे पहले जानते है ये धारा कब लगती है?
ये धारा महिलाओ पे होने वाले अपराध से सम्बंधित है
जब कोई व्यक्ति किसी स्त्री की लज्जा भंग करने का प्रयास करता है या फिर गलत नियत से स्त्री पर आपराधिक बल का प्रयोग करता है तो वह व्यक्ति धारा 354 मे अपराधी माना जायेगा
धारा 354 मे 4 उपधाराएँ जोड़े गए हैं धारा 354-A, धारा 354-B, धारा 354-C और धारा 354-D
धारा 354-A यौन उत्पीड़न की धारा है अर्थात किसी महिला को गलत या दुर्भावनापूर्ण इरादे से छूना जिसमें स्पष्ट यौन प्रस्ताव शामिल हैं
या फिर किसी महिला की सहमति के बिना जबरन अश्लील या सेक्सुअल सामग्री दिखाना।
मैथुन (सेक्स) के लिए मांग या अनुरोध।
अथवा किसी महिला पर अभद्र या कामुक टिप्पणियाँ करना। तो वह व्यक्ति धारा 354-A मे अपराधी माना जायेगा

धारा 354-B
जब कोई व्यक्ति किसी स्त्री को बलपूर्वक निवस्त्र होने के लिए मजबूर करता है या उसे निर्वस्त्र होने के लिए उकसाता है तो वह व्यक्ति धारा 354-B मे अपराधी माना जायेगा
धारा 354-C
कोई पुरुष, जो प्राइवेट कार्य में संलग्न स्त्री को उन परिस्थितियों में देखता है या उसका चित्र खींचता है ऐसे चित्र को प्रसारित करता है तो वह व्यक्ति धारा 354-C मे अपराधी माना जायेगा
धारा 354-D
जब कोई पुरूष किसी स्त्री का पीछा किसी गलत इरादे से करता है अथवा इंटरनेट, ई-मेल या इलेक्ट्रॉनिक यन्त्र के माध्यम निगरानी करता है तो वह व्यक्ति धारा 354-डी के तहत दोसी माना जायेगा

क्या यह एक संज्ञेय अपराध है या गैर - संज्ञेय अपराध?
यह एक संज्ञेय अपराध है।अर्थात, ये अपराध सामान्यत गंभीर होते हैं, जिसमें पुलिस किसी व्यक्ति को बिना किसी वारंट के गिरफ्तार कर सकती है

Комментарии

Информация по комментариям в разработке