Chartered Bike से Food Delivery कर 30000 रुपया महीना कमाता है यह दिव्यांग

Описание к видео Chartered Bike से Food Delivery कर 30000 रुपया महीना कमाता है यह दिव्यांग

उडऩे के सपने तो सभी देखते हैं, लेकिन उड़ता वही है, जिसके पंखों से ज्यादा हौसलों में उड़ान होती है. मेहनत और हौसले से किसी भी कठिनाई से पार पाया जा सकता है. आज हम बात कर रहे हैं रांची के उस युवा की ,जो बचपन से ही सामान्य नहीं था, लेकिन वह मानता है कि यहां कोई भी परफेक्ट नहीं होता, बनना पड़ता है. इसी सोच को लेकर वो कड़ी मेहनत कर रहा है और आज वह खुद की जिंदगी संवारने के साथ दूसरों को भी कभी हार ना मानने की प्रेरणा दे रहा है. इस युवा का नाम है प्रमोद लकड़ा. जन्मजात दिव्यांग हैं. इनका बायां हाथ आम लोगों की तरह नहीं है. प्रकृति की मार देखिये कि प्रमोद अभी ढंग से बोलना भी नहीं सीखा था कि सिर से माता पिता का साया उठ गया. कहने को तो एक बड़ा भाई था मगर वो परवरिश न कर सका. सात-आठ साल की उम्र में एक रिश्तेदार दिल्ली ले गया. दिल्ली के एक एनजीओ में प्रमोद रहने लगा. वहीं से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. स्नातक की पढ़ाई तक सब कुछ ठीक था मगर उसके बाद उसे वहां काम नहीं मिला. वह अब अपने पैरों पर खड़ा होना था. उसका सपना है कि वह सरकारी नौकरी में आए. दिल्ली में रहने-खाने की दिक्कत हुई तो वह रांची लौट आय़ा. पढ़ाई और घर का खर्च चलाने के लिए उसने फूड डिलेवरी का काम चुना. नौकरी तो उसे मिल गई पर उसके पास बाइक नहीं थी. इसका भी प्रमोद ने हल निकाला. स्मार्ट सिटी रांची के तहत चार्टेड साइकल को उसने अपना साधन बनाया और काम शुरू कर दिया. प्रमोद यह साबित करता है कि मन में दृढ़ इच्छा शक्ति व विश्वास हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है.
#FoodDelivery
#Ranchi
#Jharkhand

www.prabhatkhabar.com
Install Prabhat khabar Android App:https://play.google.com/store/apps/de...
Like prabhat khabar on Facebook:   / prabhat.khabar  
Follow Prabhat khabar on Twitter:  / prabhatkhabar  
   / prabhatkhabartv  
instagram.com/prabhbatkhabar.fb

वर्ष 1984 में स्थापित न्यूट्रल पब्लिशिंग हाउस लिमिटेड भारत के शीर्ष मीडिया एवं संचार समूहों में एक है. यह झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में सक्रिय है. इसके फ्लैगशिप ब्रांड का नाम है प्रभात खबर. कंपनी मोबाइल और गांवों के लिए निकलने वाले साप्ताहिक समाचार पत्र के जरिये इवेंट एवं आउटडोर, इंटरनेट, वैल्यू ऐडेड सर्विसेज भी देती है.
प्रभात खबर महज एक समाचार पत्र नहीं है. यह लोगों की आवाज और आत्मा बन चुकी है. पत्रकारिता को समर्पित इस समाचार पत्र ने पत्रकारीय धर्म और उसके पारंपरिक मूल्यों से कभी समझौता नहीं किया. इस संस्थान ने सदैव पत्रकारिता के मूल्यों का पालन किया. आज के दिन में प्रभात खबर भारत के सबसे ज्यादा प्रसारित हिंदी समाचार पत्रों की लिस्ट में सातवें नंबर (IRS Q4 2012) पर है. पाठक संख्या की वृद्धि के मामले में देश के 10 सबसे तेजी से बढ़ते हिंदी समाचार पत्रों में यह अखबार शीर्ष पर था. इस समाचार पत्र की संपादकीय टीम ने सुशासन और पाठक केंद्रित ऐसे विषयों को उठाया, जो आगे चलकर मुद्दा बन गया. प्रभात खबर रांची, जमशेदपुर, धनबाद, देवघर, पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, कोलकाता और सिलीगुड़ी में प्रकाशित और प्रसारित होता है.

Комментарии

Информация по комментариям в разработке