Here comes the longer and better version of one of my most loved song "Bhai Rahgir Ye hum Kaunsi Gaadi Pe Chadh Gaye".
Connect :
Instagram : / rahgirlive
Facebook : / rahgirlive
Stream the song on spotify : https://open.spotify.com/track/4f8BJz...
Lyrics -
अभी पतझड़ नहीं आया, अभी से पत्ते झड़ गए,
भाई राहगीर, ये हम कौनसी गाड़ी पे चढ़ गए.
अभी है बाप जिंदा, बेटे बंटवारे को लड़ गए,
भाई राहगीर, ये हम कौनसी गाड़ी पे चढ़ गए.
रहके भूखा लड़कर, लेखक बन गया वो,
झुकने को कहा दुनिया ने लेकिन तन गया वो,
सबने कहा लिख शहद मगर उसने तेज़ाब लिखी,
और बातें भी दो चार नहीं, एक पूरी किताब लिखी,
ठेले पे समोसे के उसके फिर पन्ने फड़ गए,
भाई राहगीर ये हम कौनसी गाड़ी पर चढ़ गए।
किसी कचरे से बीज लिया किसी नाली से पानी ,
फिर उनसे खेल खेल के काटी उम्र जवानी,
जब बाग़ लगा तो नज़रें टिक गयी दुनिया वालों की,
पर उसने वापस मूंह पर मारी दौलत सालों की,
उसके मरते ही बेटे बिक गए बाग़ उजड़ गए,
भाई राहगीर, ये हम कौनसी गाड़ी पे चढ़ गए.
मेले में जो थी, सबसे बढ़िया खरीदकर,
बड़े चाव से लायी थी एक अंगिया खरीद कर,
उसको पहन गली में एक चक्कर लगाने गयी,
नयी अंगिया में क्या लगती थी, सबको दिखाने गयी.
वापस आने से पहले ही टाँके उधड़ गए
भाई राहगीर, ये हम कौनसी गाड़ी पे चढ़ गए.
एक सयाने ने कहा तूफ़ान आएगा,
सब कुछ उड़ा ले जाएगा घमसान आएगा,
पर वहाँ पे जो थे सारे एक से एक सयाने थे,
सबके अलग ही राग थे अलग ही गाने थे,
तूफ़ाँ से पहले ही हालात बिगड़ गए,
भाई राहगीर ये हम कौनसी गाड़ी पर चढ़ गए।
सूरज उगने से लेकर वापस उगने तक।
मैं रहा सोचता सपनों पर है उसका हक़,
पर कहा बाप ने सुन मेरा एक सपना पुराना,
जो मैं ना कर पाया वो तू कर के दिखाना,
फिर दबे दबे दिल में उसके वो सपने सड़ गए।
राहगीर
india travel, travel india, travelling musician, rahagir, raahgir, rahgir live, rahgirlive, aahil by rahgir, solo travel, poetry, khandela, new songs 2020, hindi songs, folk music, indian folk music, rajasthani folk music, rajasthan, lyricist, rahgirlive.com, maharana ji, aalsi dopahar, rahgir songs, sunil rahgir songs, sunil gurjar songs, where nh44 meets nh27, sartaj, sad songs, urdu poetry, hindi poetry, travel blogs, travel vlogs, bhai rahgir, kaunsi gaadi pe chadh gaye, sunil gurjar songs, satinder sartaj, rare folk songs, ghummakadi kalaakar, original music,
Информация по комментариям в разработке