सीता हरण भाग -1 रामलीला समिति चकिया द्वारा आयोजित 2024

Описание к видео सीता हरण भाग -1 रामलीला समिति चकिया द्वारा आयोजित 2024

सीता हरण नामक लीले का किया गया मंचन

रामलीला समिति चकिया द्वारा सीता हरण नामक लीले का मंचन किया गया। जिसमें रावण की बहन सूर्पनखा राम लक्ष्मण और सीता को जंगल में अकेले देखकर पहले भगवान राम से विवाह करने का प्रस्ताव देती है। फिर श्री राम के मना करने पर वह लखनलाल से विवाह करने का प्रस्ताव रखती है। जब दोनों लोग मना कर देते हैं तब वह माता सीता को खा जाने की बात करती है। जिस पर गुस्से में आकर लक्ष्मण जी शूर्पणखा के नाक और कान काट डालते हैं। जिसकी खबर लेकर सूर्पनखा अपने भाई खर और दूषण के पास पहुंचती है। खबर को सुनते ही खर और दूषण बहन का बदला लेने के लिए श्री राम और लक्ष्मण पर प्रहार करते हैं और युद्ध में मारे जाते हैं। फिर यह खबर लेकर सूर्पनखा अपने भाई रावण के पास पहुंचती है। रावण यह खबर सुनकर गुस्से में हो जाता है और बहन का बदला लेने के लिए अपने मामा मारीच के पास जाता है और उससे सोने का मृग बने के लिए कहता है। जिस पर उसका मामा मारिच उसे समझाता है की श्री राम से विद्रोह करके जीवित रहना असंभव है। लेकिन रावण मारीच को धमकाता है और सोने का मृग बनने को बाध्य कर देता है। तत्पश्चात मारीच सोने का मृग बनकर माता सीता के आसपास घूमता है। जिसे देखकर माता सीता श्री राम से उसकी खाल लाने की बात करती हैं। उसका पीछा करते हुए श्री राम उसके पीछे-पीछे जंगलों में जाते हैं और उसे मार डालते हैं। बाण लगते ही वह लक्ष्मण जी को पुकारने लगता है जिस पर लक्ष्मण जी उन्हें बचाने के लिए जंगल की तरफ जाते हैं और रावण माता सीता का हरण कर लेता है। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में कृष्णानंद, क्रांति ,अशोक, उपेंद्र, पियूष, रामप्रवेश, झब्बू, टन टन, बृजेश आदि लोग थे।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке