Rahul Gandhi ने Awadhesh Prasad से मिलाया हाथ | Rahul Gandhi Loksabha Speech | Ayodhya | PM Modi

Описание к видео Rahul Gandhi ने Awadhesh Prasad से मिलाया हाथ | Rahul Gandhi Loksabha Speech | Ayodhya | PM Modi

#FirstIndiaNews #rahulgandhi #awadheshprasad #ayodhya #narendramodi #pmmodi #amitshah #loksabhasession2024 #ombirla #loksabhaspeaker

About this Video:

Rahul Gandhi ने Awadhesh Prasad से मिलाया हाथ | Rahul Gandhi Loksabha Speech | Ayodhya | PM Modi | 01 July 2024

संसद सत्र के छठे दिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार और भाजपा को 20 से ज्यादा मुद्दों पर घेरा। उन्होंने हिन्दू, अग्निवीर, किसान, मणिपुर, NEET, बेरोजगारी, नोटबंदी, GST, MSP, हिंसा, भय, धर्म, अयोध्या, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अडाणी-अंबानी, प्रधानमंत्री और स्पीकर की चर्चा की।

उन्होंने 90 मिनट के भाषण की शुरुआत संविधान की कॉपी दिखाकर की। भाषण के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। राहुल ने अग्निवीर, PM मोदी के परमात्मा से डायरेक्ट कनेक्शन और किसानों के MSP कानून की बात कही। इस पर PM 2 बार, शाह-राजनाथ 3-3 बार, शिवराज चौहान और भूपेंद्र यादव को एक-एक बार खड़े होकर टोका।

राहुल के 3 बयान, जिन पर शाह, राजनाथ समेत 3 मंत्रियों ने जवाब दिया

1. बीजेपी डर फैला रही
राहुल ने कहा- 'हिंदू डर नहीं फैला सकता।' बीजेपी डर फैला रही है। अयोध्या से शुरू करता हूं।'
राहुल के इतना कहने पर अमित शाह खड़े हुए। कहा, 'नियम इन पर लागू नहीं होता क्या। ये पूरी बीजेपी को हिंसा फैलाने वाला बता रहे हैं। हाउस ऑर्डर में नहीं है। सदन ऐसे नहीं चलेगा।'

2. किसान ने MSP मांगी, आपने कहा- नहीं मिलेगी
राहुल गांधी ने कहा, 'किसानों ने ये कहा कि 16 लाख करोड़ उद्योगपतियों का कर्जा माफ हो सकता है तो हमारा भी थोड़ा सा कर दीजिए. किसान ने MSP मांगी। आपने कहा क्या। आपने कहा कि आपको ये नहीं मिलेगी।'

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- 'ये गलत बयानी कर रहे हैं। MSP पर खरीद जारी है। उनकी सरकार थी तब बताएं कि MSP पर कितनी खरीद होती थी। ये सत्यापित करें कि MSP पर खरीद नहीं हो रही। राहुल गांधी ने कहा कि एमएसपी विथ लीगल गारंटी सर, नॉट जस्ट एमएसपी

3.अग्निवीर पीएम का ब्रेन चाइल्ड
राहुल ने कहा, 'पूरा देश जानता है कि ये सेना की स्कीम है। सेना जानती है कि ये स्कीम सेना की नहीं, पीएम का ब्रेन चाइल्ड है।'
राजनाथ सिंह ने आपत्ति जताई। कहा कि ये गलत बयानबाजी कर रहे हैं। राहुल के बयान को एक्सपंज करने की मांग की।
तब राहुल बोले 'इनको अच्छी लगती है, रखिए। हमारी सरकार आएगी हम हटा देंगे। अग्निवीर जवानों के खिलाफ, सेना के खिलाफ है।'
राजनाथ सिंह ने राहुल को गलत बयानी करके सदन को गुमराह नहीं करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सरहद पर अगर कोई अग्निवीर शहीद हो जाता है, तो उसे एक करोड़ रुपए मिलता है।
राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई क्या है, ये अग्निवीर जानता है।
तब अमित शाह बोले, 'इसका सत्यापन किया जाना चाहिए और अगर वह साबित नहीं करते हैं तो सदन और देश से इसकी माफी मांगनी चाहिए।
इस पर राहुल गांधी ने अग्निवीर को लेकर जानकारी सदन पटल पर रखने की बात कही

First India | First India tv | फर्स्ट इंडिया लाइव

First India News Social Media:

Follow us:
YouTube:    / firstindiatv  
Facebook:   / 1stindianews  
Website: https://firstindianews.com
Twitter:   / 1stindianews  
Instagram:   / firstindianews  

First India LIVE TV
https://firstindianews.com/liveTv

Комментарии

Информация по комментариям в разработке