Janiye Apne Zile Ko: Gold से की जाती है इस पेड़ के फूल की तुलना | Parijat Tree | Barabanki | UP

Описание к видео Janiye Apne Zile Ko: Gold से की जाती है इस पेड़ के फूल की तुलना | Parijat Tree | Barabanki | UP

ये जो पेड़ देख पा रहे है आप कोई सामान्य पेड़ नहीं इसे पारिजात का पेड़ कहते हैं। #बाराबंकी शहर से करीब 39 km दूर किन्तूर गांव में स्थित है ये पेड़
दूर - दूर से लोग इस पेड़ के दर्शन के लिए आते हैं मन्नते भी मांगते है पूजा पाठ भी करते हैं

परिजात एक प्रकार का कल्पवृक्ष है, कहा जाता है कि यह केवल स्वर्ग में होता है। जो कोई इस पेड़ के नीचे मनोकामना करता है, वह जरूर पूरी होती है। धार्मिक और प्राचीन साहित्य में, हमें कल्पवृक्ष के कई संदर्भ मिलते हैं, लेकिन केवल किन्तुर (बाराबंकी) को छोड़कर इसके अस्तित्व के प्रमाण का विवरण विश्व में कहीं और नहीं मिलता। जिससे किन्तूर के इस अनोखे परिजात वृक्ष का विश्व में विशेष स्थान है। किन्तूर गांव के इस पारिजात पेड़ की गोलाई लगभग 50 फुट और ऊंचाई 45 फुट है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस पेड़ की आयु लगभग 5000 साल है.
गांव का नाम पांडवों की माता कुंती के नाम पर किन्तूर पड़ा. ऐसी कई बातें प्रचलित हैं जिन्हे लोग मानते है। जिनमें से एक ये है, कि अर्जुन इस पेड़ को स्वर्ग से लाये थे और कुंती इसके फूलों से शिवजी का अभिषेक करती थी। दूसरी बात यह है, कि भगवान कृष्ण रानी सत्यभामा के लिए इस वृक्ष को लाये थे।
किन्तूर गांव के इस पारिजात पेड़ की जांच कई बार वनस्पति विज्ञानियों ने की है. जिन्होंने इसे असाधारण करार दिया है. वनस्पति वैज्ञानिकों के मुताबिक परिजात के इस पेड़ को ‘ऐडानसोनिया डिजिटाटा’ के नाम से जाना जाता है. इसे एक विशेष श्रेणी में रखा गया है क्योंकि यह अपने फल या उसके बीज का उत्पादन नहीं करता है. यही नहीं इसकी शाखा या कलम से एक दूसरा परिजात वृक्ष भी नहीं लगाया जा सकता. वनस्पतिशास्त्रियों के अनुसार यह एक यूनिसेक्स पुरुष वृक्ष है. ऐसा कोई पेड़ और कहीं नहीं मिला है. इस पेड़ के बारे में एक और खास बात कही जाती है कि इसकी शाखाएं टूटती या सूखती नहीं हैं. बल्कि पुरानी हो जाने के बाद सिकुड़ते हुए मुख्य तने में ही गायब हो जाती हैं.
#ParijatTree #Kintoorvillage #heaven #Barabanki
==============================================================================
अगर आपको हमारी खबरें अच्छी लग रही हैं तो कृपया हमें फीडबैक जरूर दें। साथ ही हमारे पेज को लाइक, शेयर और सब्स्क्राइब करना ना भूले।
YouTube: https://bit.ly/batenupkiYT
Facebook: https://bit.ly/batenupkiFB
Instagram: https://bit.ly/BatenUPKiInstagrampage
Baten UP Ki Website: https://batenupki.com/
-----------------------------------------------------------------------धन्यवाद-------------------------------------------------------------------

Комментарии

Информация по комментариям в разработке