Agriculture Roadmap of Bihar ll बिहार का कृषि रोडमैप

Описание к видео Agriculture Roadmap of Bihar ll बिहार का कृषि रोडमैप

मैं बिहार सरकार के अंतर्गत एक लोक सेवक हूँ l पठन-पाठन में मेरी गहरी अभिरुचि रही है l छात्र जीवन में मैं गरीबी और उचित मार्गदर्शन के अभाव का सामना किया हूँ l अतः मेरा प्रयास है कि गरीब छात्रों को उचित मार्गदर्शन मिल सके और वे अपना सपना पूरा कर सकें l इसी उद्देश्य से मैं पूर्णतः निःशुल्क ऑनलाइन कक्षा आरम्भ किया हूं ताकि दूरदराज के गरीब छात्र लाभान्वित हो सकें l मैं अवकाश के दिनों में अथवा कार्यालय अवधि के बाद इन वीडियो को बनाता हूँ ताकि गरीब छात्रों का पदाधिकारी बनने का सपना पूरा हो सके l

Disclaimer: ये वीडियो पूर्णतः व्यक्तिगत संसाधनों से बनाये जाते हैं और इसका उद्देश्य पूर्णतः परोपकार है और आर्थिक लाभ बिलकुल नहीं l

Комментарии

Информация по комментариям в разработке