हिमयुग की वापसी से सबकुछ जम जाएगा !

Описание к видео हिमयुग की वापसी से सबकुछ जम जाएगा !

#ISRO #NASA #SCIENTIST #SCIENTIFICRESEARCH

साइंस जर्नल में छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक अगर दुनिया के सारे ज्वालामुखी एक साथ विस्फोट कर जाएं तो पूरी धरती का तापमान बढ़ जाएगा..लेकिन इसे कम होने में पांच सालों से भी कम का समय लगेगा...लेकिन समस्या ज्वालामुखी से निकली गर्मी नहीं बल्कि उससे निकली राख है जो हमारे वातावरण में फैल जाएगी..वो भी ऐसे की सूरज की रौशनी तक को रोक लेगी...जिससे आपको गर्मी से तो राहत मिल जाएगी...और जब सूरज क रोशनी धरती पर नहीं पड़ेगी,,तब ठंड बढ़ेगी...ये सिर्फ वैज्ञानिकों की सोच नहीं है बल्कि इसके पीछे का तर्क है एक पुरानी घटना जो 1991 में फिलिपींस में घटी थी..दरअसल उस समय माउंट पिनाटुबो नाम का ज्वालामुखी फटा था..जिसकी वजह से पूरे विश्व का तापमान कुछ समय के लिए 0.5 डिग्री सेल्सियस कम हो गया था..और अगर इसी तरह इटली, इंडोनेशिया, आइसलैंड, फिलिपींस जैसे देशों में मौजूद ज्वालामुखी फट गए तो धरती के लगातार बढ़ रहे तापमान की समस्या से कुछ सालों के लिए निजात मिल जाएगी

Комментарии

Информация по комментариям в разработке